अपडेटेड 3 November 2024 at 14:01 IST

बस्ती में सड़क हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत, 12 से ज्यादा घायल

UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र में टांडा पुल के पास एक सड़क हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी।

Follow :  
×

Share


Accident in UP | Image: PTI (Representational Image)

UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र में टांडा पुल के पास एक सड़क हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मौके पर पहुंचे बस्ती के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओ पी सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए आठ एम्बुलेंस लगाई गईं। उन्होंने बताया कि घटना में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। सिंह ने बताया कि चिकित्सक ने सोनहा थाना क्षेत्र के तुरकौलिया उर्फ करमहिया गांव निवासी रामचन्द्र (78) व सोनहा थानाक्षेत्र की करमहिया गांव निवासी नजिमा खातून (30) को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया।

श्रद्धालुओं से भरी बस, बोलेरो और टैम्पो में टक्कर 

पुलिस के अनुसार श्रद्धालुओं से भरी बस अम्बेडकर नगर से बस्ती की तरफ आ रही थी, तभी कलवारी थाना में टांडा पुल के पास ओवर टेक के चक्कर में आपस में बस, बोलेरो और टैम्पो में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों गाड़ियां पलट गयी।

बोलेरो और टैम्पो खाई में पलटी

बस सड़क के किनारे पलटी जबकि बोलेरो और टैम्पो खाई में पलट गए। टैम्पो में सवार चार बच्चे पानी में डूबने लगे जिनको ग्रामीणों ने बचाया। स्थानीय लोगों ने घायलों को गाड़ियों से बाहर निकाला।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ियों को खाई से बाहर निकाला और घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। एएसपी ने बताया कि घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: पकड़ा गया चोर फहीम, सिर्फ सोना चुराता फिर गर्लफ्रेंड को नचाता और राख बनाकर... हैरान करने वाला खुलासा

 

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 3 November 2024 at 14:01 IST