अपडेटेड 16 April 2025 at 22:46 IST
'पति शराब पीकर करता था पिटाई, बेटी लगाती थी गंदे आरोप...', महिला के खुलासे के बाद सास-दामाद लव स्टोरी में आया नया ट्विस्ट
Aligarh Saas-Damad News: अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र से सास और दामाद के फरार होने के मामले में बड़ा ट्विस्ट सामने आ गया है।
Aligarh Saas-Damad News: अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र से सास और दामाद के फरार होने के मामले में बड़ा ट्विस्ट सामने आ गया है। इतने दिनों की लुका-छुपी के बाद आखिरकार अनीता देवी और राहुल अब वापस लौट आए हैं और दादों थाने में सरेंडर कर दिया है। इसी दौरान, महिला ने कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
गौरतलब है कि 6 अप्रैल को अनीता अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई थी। कुछ ही दिनों में उसकी बेटी की राहुल से शादी होने वाली थी लेकिन उससे पहले ही वो उसे लेकर भाग गई। पुलिस तबसे दोनों की तलाश कर रही थी लेकिन अब सास-दामाद खुद ही थाने पहुंच चुके हैं और खुलासा किया कि दोनों क्यों भागे और कहां-कहां रहे।
होने वाले दामाद के साथ क्यों भागी सास?
अब थाने से सोशल मीडिया पर सास का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो रोते हुए अपना दुखड़ा सुना रही है। उसने दावा किया कि कैसे उसका पति जितेंद्र शराब पीकर आए दिन उसको मारता-पीटता था। बेटी की शादी तय होने के बाद जब भी राहुल का फोन आता तो वो उससे बात किया करती थी। ये देखकर उसकी बेटी और पति के मन में शक पैदा हुआ। खबरों की माने तो, अनीता ने खुलासा किया कि कैसे दोनों बाप-बेटी उसपर गंदे-गंदे आरोप लगाते थे। पति उसके साथ गाली-गलौज करता और कहता कि वो राहुल के साथ ही भाग जाए।
वीडियो में महिला आगे बता रही है कि इन्हीं बातों से तंग आकर उसने राहुल के साथ भागने का फैसला किया था। उसने उन आरोपों से भी इनकार कर दिया जिनमें कहा गया था कि वो घर से ढाई लाख का कैश और पांच लाख के जेवर लेकर फरार हुई थी। अनीता ने कहा कि जब उन्होंने उनके फरार होने की खबर मीडिया में देखी, तब दोनों ने वापस आने का फैसला किया। उसने कहा कि उसका पति एक-एक पैसे का हिसाब मांगता था और उसे बहुत मारता था।
अब राहुल के साथ ही रहना चाहती है अनीता
अनीता का कहना है कि अब जो उसकी जिंदगी में आ गया, वो उसे ही अपना पति मानती है यानि वो राहुल के साथ ही जिंदगी बिताना चाहती है। इस बीच, राहुल ने बताया कि इतने दिनों वो और अनीता कहां-कहां रहे। उसने खुलासा किया कि अनीता अलीगढ़ से चलकर कासगंज पहुंची जिसके बाद दोनों बस में सवार होकर बरेली पहुंचे। फिर वहां से बिहार के जिला मुजफ्फरपुर पहुंच गए। वहां से दोनों फिर बस से दिल्ली चले गए। दोनों राय कट पर उतरे और किराए की गाड़ी लेकर थाने पहुंच गए। इस दौरान, राहुल ने ये भी बताया कि दोनों बिहार होते हुए नेपाल पहुंच गए थे।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 16 April 2025 at 22:46 IST