अपडेटेड 8 August 2025 at 14:48 IST

UP के बाराबंकी में दर्दनाक हादसा, चलती रोडवेज बस पर अचानक गिरा पेड़, 5 की मौत; CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

Barabanki Accident news: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बारिश और तेज हवा की वजह से एक पेड़ अचानक टूटकर बस के ऊपर गिर पड़ा। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं।

Follow :  
×

Share


Uttar Pradesh Barabanki Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक दर्दनाक हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रोडवेज की चलती बस पर अचानक भारी-भरकम पेड़ गिर पड़ा। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायल लोगों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

कैसे हुआ ये हादसा? 

जानकारी के अनुसार बस हैदरगढ़ से बाराबंकी की ओर आ रही थी। जैसे ही यात्रियों से भरी ये बस हरख चौराहे के पास पहुंची, बारिश और तेज हवा के चलते एक पेड़ अचानक टूटकर बस के ऊपर गिर पड़ा। पेड़ गिरते ही वहां चीख-पुकार मच गई। इस दौरान कई यात्री अंदर ही फंस गए। कुछ लोग जान बचाने के लिए खिड़की से भी कूदते नजर आए।

पांच लोगों की हुई दर्दनाक मौत

स्थानीय ग्रामीण फौरन मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश की। हादसे की सूचना मिलने ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। इस दौरान JCB मशीन की मदद से पेड़ हटाकर यात्रियों को बाहर निकाला गया। बारिश के चलते रेस्क्यू में देरी हुई। इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गई, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं, कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में हुए इस हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और 5 लाख रुपये के मुआवजे का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों का शीघ्र उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में इस वक्त बारिश का सिलसिला जारी है। बात बाराबंकी की करें तो यहां तड़के से हो रही बारिश हो रही है, जिससे शहर में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। कई मोहल्लों में सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा है।

यह भी पढ़ें: पुतिन का इंडिया दौरा और चीन की भारत से बढ़ती नजदीकियां... 'टैरिफ बम' फोड़ने वाले डोनाल्ड ट्रंप की क्यों बढ़ेगी टेंशन?



 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 8 August 2025 at 14:48 IST