अपडेटेड 19 May 2025 at 10:58 IST
टॉर्चर, धमकी और खुदकुशी: 'मर जाओगे तो नौकरी मिल जाएगी'- पत्नी की बात सुन दिव्यांग टीचर ने दी जान
Teacher Suicide: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में टीचर कोविद कुमार ने खुदकुशी कर ली। उनकी पत्नी लक्ष्मी ने उनसे 25 लाख रुपये की मांग की थी, जिसे पूरा न करने पर उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया।
Teacher Suicide: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में टीचर कोविद कुमार ने खुदकुशी कर ली। उनकी पत्नी लक्ष्मी ने उनसे 25 लाख रुपये की मांग की थी, जिसे पूरा न करने पर उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया। कोविद कुमार की शादी फरवरी 2023 में लक्ष्मी कुशवाहा से हुई थी। शादी के बाद से लक्ष्मी अपने पति की पूरी सैलरी लेती थी और अपने मायके और अपना खर्च चलाती थी। जब कोविद ने इसका विरोध किया, तो लक्ष्मी ने उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया।
कोर्ट में गवाही के लिए लक्ष्मी ने 25 लाख रुपये की मांग की, जिसे पूरा न करने पर कोविद ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कोविद को पत्नी ने किया टॉर्चर
पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि लक्ष्मी ने कोविद को टॉर्चर किया और उनकी सैलरी लेती थी। जब कोविद ने इसका विरोध किया, तो लक्ष्मी ने उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया। परिजनों ने न्याय की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
कोविद एक पैर से दिव्यांग था
कोविद के पिता चंद्रिका ने बताया कि कोविद सहायक अध्यापक था लेकिन एक पैर से दिव्यांग था। जिसके कारण उसके एक परिचित ने उसकी शादी एक गरीब परिवार की लड़की से करवाई थी, शादी के बाद से ही लक्ष्मी परिवार चलाने के बजाय उसे टॉर्चर करने लगी और हर महीने उसकी सैलरी ले लेती थी। जब इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने दहेज उत्पीड़न समेत कई तरह के मुकदमे भी दर्ज करा दिए थे। अंत में जमानत के मामले में 25 लाख रुपए की डिमांड की। लक्ष्मी ने कोविद से कहा था कि पैसे नहीं दे पाओगे तो मर जाओ क्योंकि उसके बाद उसे नौकरी मिल जाएगी। वही इस मामले पर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई करने में पुलिस जुटी हुई है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 19 May 2025 at 10:58 IST