अपडेटेड 19 January 2025 at 13:43 IST
UP News: महराजगंज में पेड़ से टकराने से कार सवार तीन युवकों की मौत
मृतकों की पहचान राकेश (23), शोभित (30) और देवानंद (28) के रूप में हुई है, तीनों कुशीनगर के रहने वाले थे। मामले की जांच जारी है।
Maharajganj News: महराजगंज जिले के निचलौल थाना इलाके में एक ऑल्टो कार के पेड़ से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
निचलौल थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गौरव कुमार कनौजिया ने बताया कि दुर्घटना बहुवार गांव के पास शनिवार रात करीब 12 बजे हुई, जब कार सवार व्यक्ति निचलौल में एक रिश्तेदार से मिलकर वापस कुशीनगर लौट रहे थे। एसएचओ ने बताया कि तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राकेश (23), शोभित (30) और देवानंद (28) के रूप में हुई है, तीनों कुशीनगर के रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: 'संगम की रेती पर पूरे भारत के...', PM मोदी ने 'मन की बात' में महाकुंभ को बताया एकता का उत्सव
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 19 January 2025 at 13:43 IST