अपडेटेड 20 July 2024 at 15:06 IST

IPS Transfer Posting: यूपी में 3 आईपीएस अधिकारी इधर से उधर, अमित वर्मा लखनऊ के नए JCP लॉ एंड ऑर्डर

यूपी पुलिस में तबादलों को दौर जारी है। इसी क्रम में शनिवार को शासन की तरफ से तीन आईपीएस अ‍फसरों का ट्रांसफर कर दिया गया।

Follow :  
×

Share


IPS Transfer Posting | Image: PTI

IPS Transfer Posting News: यूपी पुलिस में तबादलों को दौर जारी है। इसी क्रम में शनिवार को शासन की तरफ से तीन आईपीएस अ‍फसरों का ट्रांसफर कर दिया गया। गृह विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक लखनऊ के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) को EOW भेजा गया है।

पहले से मेडिकल लहव पर चल रहे उपेंद्र अग्रवाल को हटा दिया गया है। इसके अलावा उपेंद्र अग्रवाल को अब आईजी ईओडब्ल्यू बनाया गया है। वहीं अमित वर्मा को लखनऊ का नया जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है। इसके साथ ही डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा का भी स्थानांतरण कर दिया गया है। संतोष मिश्रा को एसपी टीएनएस बनाया गया है।

कानून व्‍यवस्‍था के मद्देनजर फैसला

यूपी सरकार की तरफ से ये फैसला कानून व्‍यवस्‍था के मद्देनजर लिया गया है। इससे पहले मंगलवार को भी तीन आईपीएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। प्रदेश सरकार ने हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को हटा दिया था। उनको प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया।

उनके स्थान पर गाजियाबाद में पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात कुमार ज्ञानन्जय सिंह को हापुड़ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। लखनऊ में भ्रष्टाचार निवारण संगठन में तैनात राजेश कुमार द्वितीय को गाजियाबाद में पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

वहीं नियुक्ति विभाग ने दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सतीश चंद्र को एसडीएम चित्रकूट से ओएसडी उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद मथुरा बनाया गया है। अमित शुक्ला सहायक नगर आयुक्त वाराणसी का बांदा हुआ तबादला निरस्त कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- महिला एशिया कप में पाकिस्तान को धोने के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने किसे दिया जीत का क्रेडिट?

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 20 July 2024 at 15:06 IST