अपडेटेड 19 January 2024 at 18:00 IST
Ram Mandir: माथे पर तिलक, मोहक मुस्कान...रामलला की पहली पूर्ण तस्वीर आई सामने
राम मंदिर में स्थापित भगवान की मूरत की आंखों पर बंधी पट्टी खुली, 22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा
Ayodhya Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर में भगवान की मूर्ति को उनके आसन पर स्थापित कर दिया गया है। रामलाल की मूरत की आंखों पर बंधी पट्टी को भी खोल दिया गया है। हालांकि ये तस्वीर गर्भगृह में रामलला के विराजमान होने से पहले की है। तस्वीर में श्रीराम के चेहरे पर मधुर मुस्कान को साफ तौर पर देखा जा सकता है। भगवान के माथे पर तिलक और हाथों में धनुष-बाण दिखाई दे रहे हैं।
आपको बता दें कि पहली बार जब रामलला की मूर्ति की तस्वीर सामने आई थी तो वो सफेद कपड़े से ढकी हुई थी। मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा तैयार की गई 51 इंच की रामलला की मूर्ति को गुरुवार को तड़के मंदिर में लाया गया था।
कर्नाटक के रहने वाले हैं अरुण योगीराज
गौरतलब है कि अरुण योगीराज कर्नाटक के रहने वाले हैं। मैसूर के प्रसिद्ध मूर्तिकारों की पांच पीढ़ियों की पारिवारिक पृष्ठभूमि वाले अरुण योगीराज वर्तमान में देश में सबसे अधिक डिमांड वाले मूर्तिकार हैं। अरुण वह मूर्तिकार हैं, जिनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सराहना कर चुके हैं। अरुण के पिता योगीराज भी एक कुशल मूर्तिकार हैं। उनके दादा बसवन्ना शिल्पी को मैसूर के राजा का संरक्षण प्राप्त था।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 19 January 2024 at 17:04 IST