अपडेटेड 28 February 2025 at 15:04 IST

UP विधान परिषद में महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए मोदी-योगी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित

महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और राज्य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।विधान परिषद में, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य विजय बहादुर पाठक ने शुक्रवार को प्रस्ताव रखा।

Follow :  
×

Share


PM मोदी- CM योगी | Image: R bharat

महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और राज्य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विधान परिषद में, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य विजय बहादुर पाठक ने शुक्रवार को प्रस्ताव रखा कि यह सदन तीर्थराज प्रयाग में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन तथा 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा पावन त्रिवेणी में स्नान का पुण्‍य प्राप्‍त करने को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री के प्रति कृतज्ञतापूर्वक धन्यवाद ज्ञापित करता है।

पाठक ने बताया कि सदन ने महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए मोदी-योगी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उप्र के प्रयागराज में 10 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया गया जिसमें 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 28 February 2025 at 15:04 IST