अपडेटेड 13 May 2025 at 13:48 IST

अखिलेश की बेटी के नाम पर बनाया फर्जी FB, फिर PM मोदी की तस्वीर लगा किया विवादित पोस्ट, भड़के सपा प्रमुख-इन विचारों से मेरा...

बेटी अदिति यादव की इस फेक प्रोफाइल से पीएम मोदी और सीएम योगी की आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर किए जाने के बाद सपा सुप्रीमो ने नाराजगी जताई है।

Follow :  
×

Share


अखिलेश की बेटी के नाम पर बनाया फर्जी FB, फिर PM मोदी की तस्वीर लगा किया विवादित पोस्ट, भड़के सपा प्रमुख-इन विचारों से मेरा... | Image: ANI

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव के नाम से बनाई गई फेक प्रोफाइल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आपत्तिजनक फोटो शेयर किया गया है। इस फेक प्रोफाइल से पीएम मोदी और सीएम योगी की आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर किए जाने के बाद सपा सुप्रीमो ने नाराजगी जताई है। अखिलेश यादव इस फेक प्रोफाइल के खिलाप एक्शन की मांग की है। उन्होंने अपने एक्स प्रोफाइल पर उस प्रोफाइल की फोटो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है, '24 घंटे पूरे हो गए हैं, हमारी आपत्ति को FIR से कम न समझा जाए और फर्जीवाड़ा करने वालों पर एक्शन लिया जाए।' उन्होंने अपनी बेटी के नाम पर बनाई गई फेक प्रोफाइल्स को लेकर आपत्ति दर्ज की है।


दरअसल, सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफॉर्म पर अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव के नाम से कई प्रोफाइल एक्टिव हैं। इन प्रोफाइल्स पर तरह-तरह के पोस्ट भी शेयर किए जा रहे हैं। इन्हीं फेक प्रोफाइलों में से एक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर एक आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की गई है। जब बेटी अदिति की इस फेक प्रोफाइल से पोस्ट की गई इन आपत्तिजनक तस्वीरों को अखिलेश यादव ने देखा तो उन्होंने इस पर नाराजगी जताई और गुस्से में भरकर इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट लिया और अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की। इस तस्वीर के कैप्शन में अखिलेश यादव ने लिखा, 'इसे हमारी FIR से कम न समझा जाए।'

 

 

इन तस्वीरों और विचारों से मेरी पार्टी का कोई संबंध नहींः अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फैल रही कुछ आपत्तिजनक पोस्ट्स को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में कुछ ऐसी सोशल मीडिया सामग्री सामने आई है, जो न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि उनके परिवार, पार्टी नेताओं और उनसे जुड़े लोगों के नाम और तस्वीरों का दुरुपयोग करके फैलाई जा रही है। अखिलेश यादव के मुताबिक, ये पोस्ट्स पूरी तरह से असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही हैं, जिनका मकसद बदनाम करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन तस्वीरों और विचारों से उनका और उनकी पार्टी का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने इसे एक सोची-समझी साज़िश करार दिया, जिसका उद्देश्य या तो राजनीतिक और आर्थिक लाभ उठाना है, या फिर यह उन लोगों की अनजाने में की गई गलती है, जो नहीं समझ पा रहे कि उन्हें किसी और के निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।


फर्जी प्रोफाइल और आपत्तिजनक पोस्ट पर अखिलेश ने जताई नाराजगी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही फर्जी और आपत्तिजनक पोस्ट्स को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे एक गंभीर साजिश बताते हुए भाजपा सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्व उनके और उनके पार्टी नेताओं के नाम और तस्वीरों का दुरुपयोग करके फर्जी पोस्ट्स फैला रहे हैं। उन्होंने कहा, 'अगर भाजपा सरकार की साइबर सिक्योरिटी सेल चाहे, तो ऐसे लोगों को पकड़ना कोई मुश्किल काम नहीं है 24 घंटे तो दूर, 24 मिनट में भी उन्हें पकड़ा जा सकता है। सरकार को बस ऊपर से आदेश का इंतजार है।' अखिलेश यादव ने स्क्रीनशॉट भी शेयर करते हुए उन्होंने साफ किया कि इस तरह की हरकतों का समाजवादी पार्टी या उनके परिवार से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने इस पूरी गतिविधि को बदनाम करने की साजिश बताया। इसी मुद्दे पर इटावा जिले के सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘यह कोई नया मामला नहीं है। काफी समय से बच्चों के नाम पर फेक अकाउंट बनाकर फर्जी पोस्ट्स की जा रही हैं। सरकार और पुलिस को चाहिए कि ऐसे लोगों की तुरंत गिरफ्तारी हो और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।’

यह भी पढ़ेंः UP में 11 IPS अफसरों के ट्रांसफर, लखनऊ में तरुण गाबा को IG रेंज की कमान

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 13 May 2025 at 13:33 IST