अपडेटेड 4 December 2025 at 07:39 IST
UP: अमरोहा के NH-9 पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार डॉक्टर सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत, खड़े ट्रक में जा घुसी कार
अमरोहा में नेशनल हाईवे-9 एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ। अलग-अलग दो हादसों में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में चार डॉक्टर शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में बुधवार की रात को नेशनल हाईवे-9 पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार डॉक्टर सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दोना हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही छह लोगों ने दम तोड़ दिया। कुछ ही घंटों के अंतराल में हाईवे पर दोनों हादसे हुए। पहला हादसा रजबपुर के पास हुआ तो दूसरा गजरौला में हुआ।
अमरोहा में नेशनल हाईवे-9 एक बार फिर खून से लाल हो गया। अलग-अलग दो भीषण सड़क हादसों में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों घटनाओं ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पहला हादसा रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी गांव के पास हुआ।यहां तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार सड़क किनारे खड़ी एक ट्रंक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी चार लोग मौके पर ही दम तोड़ बैठे।
सड़क हादसे में चार डॉक्टर की मौत
सड़क हादसे में मरने वाले चारों डॉक्टर थे। MBBS की पढ़ाई पूरी करने के बाद चारों वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी (मेरठ) में इंटर्नशिप कर रहे थे। मृतकों की पहचान अर्नव चक्रवर्ती, आयुष शर्मा, श्रेष्ठ पंचोली और सप्तर्षि दास के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार में फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। एंबुलेंस की मदद से तुरंत सभी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।
अमरोहा NH-9 पर एक दिन में दो हादसे
इस हादसे के कुछ ही घंटे बाद अमरोहा नेशनल हाईवे-9 पर दूसरा हादसा हुआ। गजरौला थाना क्षेत्र में हाईवे पर बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला। दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को जिला अस्पताल भिजवाया।
मामलों में जांच में जुटी पुलिस
मृतकों की पहचान लखीमपुर खीरी जिले के सोना खुर्द गांव के रहने वाले दीपक और नितिन के रूप में हुई है। एक ही दिन कुछ घंटे के अंतराल पर हाईवे पर हुए दो बड़े हादसे ने तेज रफ्तार वाहनों और हाईवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हाईवे पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकल रहा।पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 4 December 2025 at 07:39 IST