अपडेटेड 14 May 2024 at 12:43 IST
यूपी में रक्तचरित्र! पत्नी, मां, 3 बच्चों की हत्या के बाद सनकी ने की खुदकुशी; खून से लाल हुआ सीतापुर
एक शख्स ने घर के ही 5 सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली। मामला UP के Sitapur का है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
Sitapur Mass Murder: यूपी के सीतापुर में एक ऐसी वारदात हुई, जिसे जानकर हर कोई सन्न रह गया। खबर मिलते ही मानों पूरा सीतापुर दहल गया। यहां एक शख्स ने घर के ही 5 सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली। 45 साल के आरोपी ने घर में अपनी मां, पत्नी और 3 बच्चों को मारने के बाद खुद को गोली से उड़ा लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी मानसिक बीमार था और नशे की हालत में उसने घटना को अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक उसने मां को गोली मारी, पत्नी को हथौड़े से कूच डाला और तीनों बच्चों को छत से फेंक दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। मृतकों में आरोपी अनुराग (45) के अलावा सावित्री देवी (65), पत्नी 40 वर्ष और बच्चों की उम्र क्रमश: 6 साल, 9 साल और 12 साल की बताई जा रही है।
नशा मुक्ति केंद्र ले जाना चाहते थे परिवारवाले
सीओ महमूदाबाद दिनेश शुक्ला ने बताया कि युवक नशे का आदी था। परिवार वाले उसे नशा मुक्त केंद्र ले जाना चाहते थे, इसको लेकर रात में विवाद हुआ। इसके बाद यह घटना हुई। शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 11 May 2024 at 09:49 IST