अपडेटेड 28 October 2024 at 14:34 IST
मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर तीन वाहनों की सिलसिलेवार टक्कर, छह यात्री घायल
मथुरा जिले के महावन थाना इलाके में सोमवार को सुबह यमुना एक्सप्रेस—वे पर सिलसिलेवार तीन वाहनों की टक्कर होने से छह यात्री घायल हो गये।
UP News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के महावन थाना इलाके में सोमवार को सुबह यमुना एक्सप्रेस—वे पर सिलसिलेवार तीन वाहनों की टक्कर होने से छह यात्री घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, आजमगढ़ से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस रास्ते में कैंटर में पीछे से जा टकराई और कुछ समय बाद ही उसी ट्रैक पर नोएडा की ओर जा रही एक कार भी उसमें जा भिड़ी।
घायल आधा दर्जन यात्रियों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
पुलिस के मुताबिक, इस सिलसिलेवार टक्कर में घायल आधा दर्जन यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मौके से हटवाकर यातायात चालू करा दिया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
यह दुर्घटना महावन थाना क्षेत्र में घटी। महावन की थाना प्रभारी डेजी पंवार ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे आगरा की ओर से आ रही डबल डेकर बस आगे चल रहे कैंटर द्वारा एकाएक ब्रेक लगा दिए जाने से उसके पीछे से जा टकराई, कुछ ही पलों में एक मारुति कार भी बस से जा टकराई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
उन्होंने बताया कि इन दुर्घटनाओं में घायल हुए लोगों को अस्पताल भेजकर यातायात बहाल करा दिया गया है। घायलों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 28 October 2024 at 14:34 IST