अपडेटेड 29 July 2024 at 11:18 IST

'कांवड़ यात्रा पूरी करने के लिए आत्म-अनुशासन जरूरी', सावन के दूसरे सोमवार पर बोले CM योगी

Sawan 2024: सीएम योगी ने श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर जानकारी दी। साथ ही कांवड़ यात्रा पूरी करने के लिए आत्म-अनुशासन को जरूरी बताया।

Follow :  
×

Share


Zero tolerance towards crime in UP | Image: PTI/file

Sawan 2024: आज यानी कि 29 जुलाई को सावन के महीने का दूसरा सोमवार है। इस मौके पर शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुट रही है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांवड़ यात्रा पूरी करने के लिए आत्म-अनुशासन जरूरी है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कांवड़ यात्रा पूरी करने के लिए आत्म-अनुशासन को जरूरी बताया। सीएम योगी ने कहा कि श्रावण मास प्रारंभ हो चुका है। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा जगविख्यात है। पूरे देश में और खास तौर पर उत्तर भारत में इस दौरान शिव भक्त महादेव के अनुष्ठान में लीन होकर सभी शिवालयों में जलाभिषेक के साथ अपनी असीम भक्ति का प्रदर्शन करते हैं। केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, उनकी सुगम यात्रा के लिए अनेक प्रबंध किए हैं। कोई भी पर्व और त्योहार, कोई भी साधना बिना आत्मानुशासन के पूरी नहीं होती है। हम देख रहे हैं कि असीम श्रद्धा भाव के साथ विभिन्न समाज के लोग उनकी (कांवड़ यात्रियों की) सेवा में लगे हुए हैं।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

सावन के बीतते सोमवार के साथ कांवड़ियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। 'हर-हर महादेव' के जयकारे चारों ओर गूंज रहे हैं। अपने-अपने श्रद्धाभाव से श्रद्धालु भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं। सावन के अवसर पर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है, जिससे की कांवड़ियों की किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।

शिव मंदिरों में सुबह से लगा भक्तों का तांता

सावन के दूसरे सोमवार के मौके पर देशभर के श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक करने बाबा महाकाल के दर पर पहुंच रहे हैं। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। लोग रात भर से खड़े होकर अपने नंबर का इंतजार कर रहे हैं। हर किसी की मनोकामना है कि वह भोलेनाथ का जलार्पण कर सके।  

यह भी पढ़ें: Delhi: सोचा होगा IAS बनकर आएगी बेटी... घर पहुंचा श्रेया का शव, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल


 

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 29 July 2024 at 11:18 IST