अपडेटेड 29 July 2024 at 22:29 IST

BREAKING: UP सरकार का बड़ा फैसला, इस जिले में शिवरात्रि पर 2 दिन बंद रहेंगे स्कूल,2 दिन ऑनलाइन क्लास

DM के आदेश के बाद नोएडा जिले में आने वाले समस्त सरकारी और निजी बोर्ड के स्कूल कक्षा 1 से 12 तक आगामी दो दिनों तक 31 जुलाई और एक अगस्त तक वर्चुअल मोड में रहेंगे।

Follow :  
×

Share


UP सरकार का बड़ा फैसला, इस जिले में शिवरात्रि पर 2 दिन बंद रहेंगे स्कूल, 2 दिन ऑनलाइन क्लास | Image: PTI/File

Holiday for Shivratri: सावन का महीना (Month of Sawan) और कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) बोल बम के नारे सड़कों पर ये नजारा हर किसी को नतमस्तक कर देता है। वहीं इस दौरान कांवड़ ले जाने वालों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के गौतम बुद्ध नगर जिले में (Gautma Budh Nagar District) एक से लेकर 12वीं क्लास तक के स्कूलों में 2 अगस्त को शिवरात्रि के दिन छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। वहीं 31 जुलाई से एक अगस्त तक स्कूलों में वर्चुअल क्लासेज चलेंगी।  


DM के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा जिले में आने वाले समस्त सरकारी और निजी बोर्ड के स्कूल कक्षा 1 से 12 तक आगामी दो दिनों तक 31 जुलाई और एक अगस्त तक वर्चुअल मोड में रहेंगे। वहीं इन जिलों में  2 अगस्त को शिवरात्रि के अवसर पर कांवड़ यात्रा को देखते हुए स्थानीय छुट्टी का ऐलान किया गया है।

 

                                                                

 

इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा, 'गौतमबुद्ध नगर जिले के स्कूलों में बच्चों और बसों की आवाजाही और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सभी प्राथमिक / उच्च प्राथमिक विद्यालय और सभी माध्यमिक विद्यालय (सीबीएसई / आईसीएसई, आदि) 31 जुलाई से 2 अगस्त तक वर्चुअल मोड में रहेंगे। जबकि 2 अगस्त शिवरात्रि के दिन अवकाश रहेगा।'

 

यह भी पढ़ेंः यूपी में 'लव जिहाद' पर अब ताउम्र होगी जेल, योगी सरकार ने पेश किया विधेयक

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 29 July 2024 at 22:27 IST