अपडेटेड 23 October 2025 at 23:16 IST
UP: नीले ड्रम वाली मुस्कान रस्तोगी को मिल गया 'भाई', मेरठ जेल में भाई दूज पर इस बड़े अधिकारी को लगाया तिलक
उत्तर प्रदेश के मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने इस बार जेल के अंदर भैया दूज का त्योहार मनाया।
उत्तर प्रदेश के मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने इस बार जेल के अंदर भैया दूज का त्योहार मनाया। मुस्कान रस्तोगी ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा को अपना भाई मानते हुए तिलक किया। जेल परिसर में परंपरागत रस्म निभाई गई, जिसमें जेल स्टाफ भी मौजूद रहा। तिलक के बाद डॉ. शर्मा ने मुस्कान को मिठाई भेंट की और उसकी सुरक्षा का आश्वासन दिया। डॉ. शर्मा ने कहा कि वे हर बंदी के साथ समान व्यवहार करते हैं और उनका प्रयास रहता है कि प्रत्येक कैदी अपना जीवन सुधार सके।
जेल प्रशासन के अनुसार, मुस्कान रस्तोगी के जीवन में पिछले कुछ महीनों में काफी परिवर्तन आया है। शुरुआत में वह ड्रग्स की लत और अवसाद से जूझ रही थी, लेकिन अब वह ध्यान और आध्यात्मिक पुस्तकों में समय बिताती है। वह इस समय गर्भवती भी है और उसका कहना है कि वह चाहती है कि उसकी संतान “कृष्ण जैसी” हो — शांत, ज्ञानी और सच्चाई के मार्ग पर चलने वाली।
सौरभ राजपूत हत्याकांड से हिल गया था पूरा देश
3 मार्च 2025 को मेरठ में हुई सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या ने पूरे शहर को झकझोर दिया था। आरोप है कि मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या की। हत्या के बाद दोनों ने लाश को टुकड़ों में काटकर एक नीले ड्रम में भरा, और फिर सीमेंट डालकर सील कर दिया था। यह मामला सामने आने के बाद से ही लोगों में भारी आक्रोश था।
अब सुधार की राह पर मुस्कान
वर्तमान में मुस्कान का कहना है कि वह अपने पिछले जीवन की गलतियों से सीख लेकर, आध्यात्मिक जीवन अपनाना चाहती है। जेल अधिकारी भी उसके इस बदलाव को सकारात्मक मानते हैं और उसे नए जीवन की शुरुआत की दिशा में मदद कर रहे हैं। वहीं मुस्कान रस्तोगी से अब उसका परिवार पूरी तरह से दूरी बना चुका है। मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने स्पष्ट कहा है कि परिवार अब मुस्कान से किसी भी प्रकार का संबंध नहीं रखेगा। उन्होंने कहा कि अब हमारे जीवन में मुस्कान का कोई स्थान नहीं है। न हम उससे मिलने जाएंगे, न किसी त्योहार पर उसका इंतजार करेंगे।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 23 October 2025 at 23:16 IST