अपडेटेड 24 November 2024 at 17:55 IST
'जब चाहेंगे, तब क्लास लगा दूंगा...', मौलानाओं पर उतरा संगीत सोम का गुस्सा, हिंदुओं को दी ये सलाह
संगीत सोम ने मुजफ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर तुम इकट्ठे रहोगे तो किसी की औकात नहीं है, कोई तुम्हारा बल भी बांका नहीं कर सकता।
UP News: अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के फायर ब्रांड नेता और सरधना से पूर्व विधायक संगीत सोम (Sangeet Som) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मस्जिद के मौलानाओं की क्लास लगाने की बात कहते हुए सुनाई दे रहे हैं।
बीजेपी नेता संगीत सोम ने मुजफ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर तुम इकट्ठे रहोगे तो किसी की औकात नहीं है, कोई तुम्हारा बाल भी बांका नहीं कर सकता। रही बात इन मौलानाओं की अनपढ़-गंवार हैं, किसकी बात तुम मंचों पर करते हो, गंवार हैं दो-दो टके के मौलाना, पूछ कौन रहा है। तुम इकट्ठे रहो इनकी तो तुम जब चाहोगे तब मैं क्लास लगा दूंगा।
मदरसे में बच्चों को आतंकवाद का पाठ पढ़ाते हैं मौलाना- संगीत सोम
संगीत सोम ने है कि कैसी बात आप करते हो, कहां इन मौलवियों की बात मंचों पर करते हो? अरे यह क्या करते हैं मदरसों में क्या शिक्षा देते हैं? बच्चों को मदरसे में आतंकवाद का पाठ पढ़ाते हैं, मदरसे में बच्चों को गलत काम यह सिखाते हैं। बच्चों को पढ़ने की शिक्षा यह देते नहीं। एक हमारे गुरुकुल हैं जहां बच्चो को देश बचाने की शिक्षा दी जाती है, बच्चों को संस्कार दिए जाते हैं। इसलिए मैं हमेशा कहता हूं संस्कारवान बानो एक रहो सेफ रहो।
सब इकठ्ठे हो जाओगे तो भाजपा को कई नहीं हरा सकता- संगीत सोम
सीएम योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' बयान का समर्थन करते हुए संगीत सोम ने कहा कि महाराष्ट्र में एक मौलाना ने कहा था कि सब इक्ठ्ठे होकर कांग्रेस को वोट दो। मैं आपसे कहता हूं कि आप सब इकट्ठे हो जाओगे तो भाजपा को कई नहीं हरा पाएगा।
इसे भी पढ़ें: आतंकियों को दफनाने की जगह जलाना शुरू कर दो..., संभल हिंसा के बाद हिंदू महासभा की CM योगी से मांग
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 24 November 2024 at 17:20 IST