अपडेटेड 2 October 2025 at 14:43 IST
CM योगी के बुलडोजर का खौफ! संभल में अवैध मस्जिद को खुद ही गिराने लगे लोग; प्रशासन ने दिया था 4 दिन का अल्टीमेटम
CM योगी के बुल्डोजर का खौफ! संभल में अवैध मस्जिद को खुद ही गिराने लगे लोग; प्रशासन ने दिया था 4 दिन का अल्टीमेटम
Sambhal News: यूपी के संभल जिले में गुरुवार सुबह से ही माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। यहां प्रशासन ने राय बुजुर्ग गांव में तालाब की जमीन पर बने अवैध निर्माण को गिराने की कार्रवाई की। वहीं प्रशासन की तरफ से उसके बगल में बनी मस्जिद से अवैध निर्माण हटाने के लिए 4 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया था। इस अल्टीमेटम का ऐसा असर पड़ा कि स्थानीय लोग खुद ही मस्जिद की दिवारें तोड़ने लगे।
बताया जा रहा है कि करीब 10 साल पहले इस जमीन पर अवैध तरीके से मैरिज हॉल, मस्जिद और मदरसा बनाया गया था। प्रशासनिक अमले ने सबसे पहले अवैध मैरिज हॉल को गिराया। बता दें कि कार्रवाई से पहले राजस्व विभाग की टीम ने एक महीने पहले जमीन का सर्वे कर नोटिस जारी किया था।
वहीं, मस्जिद और मदरसे को लेकर कमेटी के लोगों ने चार दिन का समय मांगा है, और कमेटी के लोगों ने कहा है कि वो खुद ही मस्जिद और मदरसे को गिरा देंगे। स्थिति को देखते हुए गांव में सुबह से ही भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया। कई थानों की पुलिस, PAC और पैरामिलिट्री फोर्स मौके पर मौजूद रही।
शांति बनाए रखने की अपील
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाकर रखें। लाउडस्पीकर के जरिए लगातार घोषणा की जा रही है कि कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था हाथ में न लें। अधिकारियों का कहना है कि यह पूरी तरह से कानूनी कार्रवाई है और इसमें किसी भी तरह का भेदभाव नहीं है। स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोग प्रशासनिक कदम को सही ठहरा रहे हैं, जबकि कुछ ग्रामीणों ने विरोध भी जताया है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि किसी भी विरोध को सख्ती से नियंत्रित किया जाएगा। फिलहाल पूरे गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस और प्रशासन की सतर्कता के कारण हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 2 October 2025 at 14:08 IST