अपडेटेड 30 July 2024 at 14:01 IST
CM योगी की 'चाचा को गच्चा' वाली बात पर तिलमिलाए अखिलेश यादव... बोले- 'उन्होंने दिल्ली को गच्चा दिया'
दिल्ली में जब पत्रकारों ने CM योगी की चाचा को गच्चा वाली बात पर अखिलेश यादव से सवाल किया तो उनके तेवर बिल्कुल सख्त थे और कहा कि मैंने धोखा नहीं दिया था।
Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की तरफ से चाचा शिवपाल सिंह यादव के बजाय माता प्रसाद पांडे को उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर सवाल खड़े हो चुके हैं। मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के भीतर भी इसका जिक्र हो उठा। खुद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके बहाने शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव पर कटाक्ष कर दिया। भले वो सदन में माता प्रसाद पांडे के सवालों का जवाब दे रहे थे। हालांकि सीएम योगी की टिप्पणी से अब अखिलेश यादव तिलमिलाते हुए नजर आ रहे हैं।
दिल्ली में जब पत्रकारों ने CM योगी की 'चाचा को गच्चा' वाली बात पर अखिलेश यादव से सवाल किया तो उनके तेवर बिल्कुल सख्त थे और कहा कि मैंने धोखा नहीं दिया था। इसी दौरान सीएम योगी का बिना लिए बगैर अखिलेश ने कहा कि उन्होंने दिल्ली को धोखा दिया है। संसद के अंदर जाते वक्त अखिलेश यादव दो कदम चलने के बाद फिर लौटे और उंगली उठाते हुए सीएम योगी को घेर घेरने की कोशिश की। सपा प्रमुख ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि इन्होंने दिल्ली को धोखा दिया है।
सीएम योगी ने कसा सपा नेता पर तंज
इसके पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा में माता प्रसाद पांडे पहली बार नेता प्रतिपक्ष के रूप में सवाल पूछने के लिए खड़े हुए थे। पिछले दिनों समाजवादी पार्टी ने माता प्रसाद पांडे को सदन में नेता प्रतिपक्ष के रूप में चुना था, जिन्होंने पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की जगह ली। सांसद बनने पर अखिलेश यादव ने विधानसभा की सदस्यता छोड़ दी थी, जिससे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद खाली हो गया था। हालांकि चर्चाएं थीं कि अखिलेश यादव सदन में अपनी जगह चाचा शिवपाल सिंह यादव को नेता प्रतिपक्ष का पद दे सकते हैं। हालांकि उन्होंने माता प्रसाद पांडे का नाम आगे करके सबको चौंका दिया था। खैर, इसी को लेकर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरे सदन में उनकी टांग खिंचाई की।
चाचा बेचारा हमेशा ही ऐसे मार खाता है- CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी टिप्पणी में कहा कि एक अलग विषय है कि आपने (माता प्रसाद पांडे) चाचा को गच्चा दे ही दिया। चाचा (शिवपाल सिंह यादव) बेचारा हमेशा ही ऐसे मार खाता है। इनकी नियती ही ऐसी है। क्योंकि भतीजा (अखिलेश यादव) हमेशा भयभीत रहता है। सीएम योगी की बात को सुनकर सदन में ठहाके लगने लगे थे। खुद माता प्रसाद पांडे और उनकी बगल में ही बैठे शिवपाल सिंह यादव मुस्कराने लगे थे।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 30 July 2024 at 14:01 IST