अपडेटेड 9 July 2025 at 18:31 IST

सेक्स वर्धक दवाइयां, मांसपेशी मजबूत करने वाले स्‍पेनिश ऑयल और शानदार बेड...छांगुर बाबा के लग्जरी 'महल' से क्या-क्या मिला?

पुलिस को बाबा के आलीशान महल में सेक्स वर्धक दवाइयां, विदेशी तेल और अन्य महंगे प्रोडक्ट्स मिले, साथ ही एक सीक्रेट सीसीटीवी नेटवर्क का भी पता चला।

Follow :  
×

Share


सेक्स वर्धक दवाइयां, मांसपेशी मजबूत करने वाले स्‍पेनिश ऑयल और शानदार बेड...छांगुर बाबा के लग्जरी 'महल' से क्या-क्या मिला? | Image: ANI

यूपी ATS (Anti-Terrorism Squad) ने एक बड़े अवैध धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड, जलाउद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने छांगुर बाबा के लखनऊ स्थित 'महल' में छापेमारी की, तो कई चौंकाने वाले राज सामने आए। पुलिस को बाबा के आलीशान महल में सेक्स वर्धक दवाइयां, विदेशी तेल और अन्य महंगे प्रोडक्ट्स मिले, साथ ही एक सीक्रेट सीसीटीवी नेटवर्क का भी पता चला। लखनऊ के इस साधारण बाबा के बारे में यह धारणा बनी हुई थी कि वह एक साधु है, लेकिन उसके रहन-सहन का स्तर किसी विदेशी अमीर से कम नहीं था। पुलिस और प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई तो एक ऐसी दुनिया का खुलासा हुआ, जो रहस्यों से भरी हुई थी।

महल में प्रवेश करते ही पुलिस को आलीशान सोफा सेट और शानदार बेड दिखाई दिए, जिनके पास बाबा आराम करता था। छापेमारी में उसके बेडरूम से शक्ति वर्धक गोलियां और मांसपेशी मजबूत करने के तेल बरामद हुए। ये दवाइयां खासतौर पर बॉडी बिल्डिंग और पावर बूस्टिंग के लिए इस्तेमाल होती हैं। साथ ही, महल में हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, और बाबा का कंट्रोल रूम भी उसके बेडरूम में था, जहां से वह महल के अंदर और बाहर की सारी गतिविधियों पर नजर रखता था।

विदेशी सामान मिले, उर्दू में लिखा 'दुबई'

बाबा के महल में विदेशी सामान भी मिला, जिन पर उर्दू में 'दुबई' लिखा हुआ था। यहां तक कि कपड़े धोने और सफाई के लिए भी उसने विदेशी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया था। एटीएस के सूत्रों के अनुसार, छांगुर बाबा उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण के एक बड़े रैकेट का सरगना था। जांच में यह खुलासा हुआ है कि उसने सैकड़ों लोगों का जबरन या लालच देकर धर्मांतरण कराया, और इस रैकेट में लगभग 100 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ था। इस मामले में कई अन्य लोगों की भी भूमिका सामने आ रही है, और उनकी पूछताछ जारी है। एटीएस ने इस गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता मानते हुए कहा है कि इस रैकेट की जड़ें राज्य के बाहर भी फैल सकती हैं।

छांगुर बाबा के घर पर चला बुलडोजर

वहीं, छांगुर बाबा के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी है, क्योंकि यह अवैध निर्माण के तहत आता है और उसे ध्वस्त किया जा रहा है। छांगुर बाबा पर अवैध धर्मांतरण का आरोप है, और इसके लिए जो 100 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ, उसकी भी जांच चल रही है। पुलिस इस मामले में विदेशी फंडिंग और बाबा के हाई-प्रोफाइल जीवनशैली की जांच में जुटी हुई है।

इसे भी पढ़ें- UP: शादीशुदा किरायेदार से मकान मालकिन बना बैठी संबंध; 11 माह के बच्चे को छोड़ प्रेमी संग फरार; मां के वियोग में तड़पकर मासूम ने तोड़ा दम
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 9 July 2025 at 18:31 IST