अपडेटेड 18 April 2024 at 12:38 IST

वो मेरे हसबैंड, हमारी 25 साल की बेटी...रवि किशन को पति कहने वाली महिला पर FIR

प्रीति शुक्ला ने अपर्णा सोनी, उसकी बेटी, पति और समाजवादी पार्टी के नेता विवेक पांडे सहित 6 लोगों के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में केस दर्ज कराया है।ravi kishan

Follow :  
×

Share


Ravi Kishan | Image: Instagram

Ravi Kishan Shukla News: लोकसभा चुनाव के बीच गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और प्रत्याशी रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने उस महिला पर FIR दर्ज कराई है जो बीजेपी एमपी की पत्नी होने का दावा कर रही है। प्रीति शुक्ला ने दावा किया है कि इस पूरे मामले में समाजवादी पार्टी के एक नेता का हाथ है। उन्‍होंने यह भी बताया कि 1 साल पहले इसी महिला के खिलाफ मुंबई पुलिस से ब्लैकमेलिंग की शिकायत की थी।

महिला का नाम अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर है। प्रीति शुक्ला ने अपर्णा सोनी, उसकी बेटी, पति और समाजवादी पार्टी के नेता विवेक पांडे सहित 6 लोगों के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में केस दर्ज कराया है।

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर महिला ने लगाए गंभीर आरोप

बीते सोमवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुंबई के रहने वाली अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर ने आरोप लगाया कि उनकी 25 साल की बेटी सालशिनोवा सोनी बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन की बेटी है। रवि किशन बेटी को उसका हक नहीं दे रहे हैं। अपर्णा सोनी ने यह भी दावा किया कि वो 35 साल से शादीशुदा है।

रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने FIR में क्या लिखा

FIR में कहा गया है कि  प्रार्थिनी के पति रवि किशन शुक्ल लोकसभा चुनाव 2024 में गोरखपुर (उप्र) से प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहें है। प्रार्थीनी को मुंबई की एक महिला जो अपना नाम अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर बताते हुए धमकी देते हुए कहा कि उसके और उसके साथियों के अंडरवर्ल्ड माफियाओं से संबंध है।

धमकी देते हुए यह भी कहा कि आपको पहले भी बताया गया था आपसे कहा गया था लेकिन आप हमारी बात नहीं माने, यदि हमारी बात नहीं मानी तो ध्यान रखना कि तुम्हारे पति को मेरे साथ बलात्कार करने के झूठे मुकदमे में फंसा दूंगी और बदनाम कर छवि धूमिल कर दूंगी और साथ में यह भी कहा कि जानते हो मैं और मेरे साथियों के अंडरवर्ल्ड माफिया से हमारे संबंध हैं।आप परिवार सहित जान से मारे जाओगे और जान से मारने की धमकी देते हुए 20 करोड़ रुपए रंगदारी देने की मांग की।

पुल‍िस कर रही मामले की जांच

प्रीती शुक्ला ने बताया कि वह गोरखपुर की रहने वाली हैं। पुलिस उपायुक्त मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि सांसद की पत्नी की तहरीर पर अपर्णा समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ धमकी, रंगदारी, साजिश रचने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें- सलमान के घर फायरिंग, खडसे को जान की धमकी; क्या लॉरेंस बिश्नोई-दाऊद इब्राहिम में जंग ए वर्चस्व शुरू?

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 18 April 2024 at 09:56 IST