अपडेटेड 25 November 2024 at 13:23 IST

Rajasthan: टोंक जिले में सड़क हादसे में राजपूत समाज के नेता की मौत

Rajasthan News: राजस्थान के टोंक जिले में सड़क हादसे में हरियाणा के राजपूत समाज के एक नेता की मौत हो गई और उनकी पत्नी घायल हो गईं।

Follow :  
×

Share


accident | Image: X

Rajasthan News: राजस्थान के टोंक जिले में सड़क हादसे में हरियाणा के राजपूत समाज के एक नेता की मौत हो गई और उनकी पत्नी घायल हो गईं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा रविवार देर शाम कोटा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवली थाना क्षेत्र में हुआ जब बजरी से भरे एक ट्रक के सामने अचानक मवेशी आ गया जिसे बचाने की कोशिश में ट्रक अनियंत्रित होकर पास से गुजर रही कार पर पलट गया।

पुलिस ने बताया कि कार में सवार 62 वर्षीय तिलकराज चौहान की मौत हो गई और उनकी पत्नी यशोदा घायल हो गईं। उसने बताया कि उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

पुलिस ने बताया कि तिलकराज चौहान हरियाणा में राजपूत समाज के नेता थे।

यह भी पढ़ें: नोएडा में बस चालक ने कार को मारी टक्कर, विरोध करने पर दंपति से बदसलूकी की; मामला दर्ज



 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 25 November 2024 at 13:23 IST