अपडेटेड 1 February 2024 at 16:39 IST
Gyanvapi: 3:30 बजे मंगला आरती, 12 बजे भोग... व्यास तहखाने में कब-कब होगी पूजा, जानिए पूरा शेड्यूल
व्यास जी के तहखाने प्रतिदिन कौन सी पूजा या आरती किस समय की जाएगी इसकी डिटेल सामने आई है। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि प्रतिदिन 5 आरती होगीं।
Vyas Ji ka Tehkhana: वाराणसी जिला कोर्ट के आदेश के बाद व्यास जी के तहखाने में विधिवत पूजा अर्चना शुरू हो गया है। कोर्ट ने जिला प्रशासन को 7 दिन के अंदर पूजा का इंतजाम करने का आदेश दिया था, लेकिन 31 सालों से पूजा का इंतजार कर रहे हिंदू पक्ष ने कुछ ही घंटों में इंतजाम पूरा कर दिया और व्यास जी के तहखाने पूजा शुरू कर दी।
व्यास जी के तहखाने प्रतिदिन कौन सी पूजा या आरती किस समय की जाएगी इसकी डिटेल सामने आई है। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि प्रतिदिन 5 आरती होगीं। जिसमें सुबह 3:30 बजे, मंगला आरती, दोपहर 12 बजे, भोग, शाम 4 बजे, अपरान्ह, शाम 7 बजे, सांयकाल और रात्रि 10:30 बजे शयन आरती होगी।
प्रतिदिन 5 आरती
- मंगला- सुबह 3:30 बजे
- भोग- दोपहर 12 बजे
- अपरान्ह- शाम 4 बजे
- सांयकाल- शाम 7 बजे
- शयन- रात्रि 10:30 बजे
व्यास जी के तहखाने में नियमित पूजा शुरू
ज्ञानवापी स्थित व्यास जी के तहखाने में नियमित पूजा-अर्चना एक सप्ताह में शुरू करने के आदेश के बाद प्रशासनिक स्तर पर गहमागहमी शुरू हो चुकी है। इसके साथ श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी। इस बीच ज्ञानवापी परिसर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाना में कल देर रात पूजन शुरू हुआ। व्यास परिवार के जितेंद्र नाथ व्यास ने बताया कि कमिश्नर पुलिस कमिश्नर जिलाधिकारी की मौजूदगी में देर रात 12:30 बजे पूजा शुरू हुई जो रात लगभग 1:30 बजे तक चला। जिसमें मंदिर के पास पुजारी और हम लोग व्यास परिवार के लोग मौजूद थे। साथ में गणेश्वर शास्त्री थे। जितेंद्र नाथ व्यास परिवार ने कहा कि सबसे पहले गंगाजल से शुद्धिकरण करके उसके बाद खंभों पर जो आकृतियां बनी हुई थीं उसे पवित्र किया गया। उसके बाद फूल अक्षत से स्वस्तिनों वाचन करके पूजा शुरू हुई।
इसे भी पढ़ें: व्यास तहखाने पर SC से झटके के बाद HC पहुंचा मुस्लिम पक्ष, वाराणसी कोर्ट के फैसले को दी चुनौती
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 1 February 2024 at 16:21 IST