अपडेटेड 21 February 2025 at 09:47 IST

UP: महाकुंभ के पवित्र जल में कैदी भी लगाएंगे डुबकी, यूपी की सभी जेलों में किए गए खास बंदोबस्त

UP News: उत्तर प्रदेश की सभी 76 जेलों में 90 हजार से ज्यादा कैदियों और बंदियों को संगम के पवित्र जल से नहलाया जाएगा। 21 फरवरी की सुबह कलश स्थापना होगी।

Follow :  
×

Share


यूपी की जेलों में महाकुंभ से लाए जल से कैदियों को स्नान कराया जाएगा. | Image: PTI

Maha Kumbh: प्रयागराज महाकुंभ से संगम का पवित्र जल अब उत्तर प्रदेश की सभी जेलों में ले जाया गया है, जहां कैदियों को स्नान कराया जाएगा। प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है। 56 हजार से अधिक लोग अभी तक महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं। इस बार कैदियों की बारी आई है और इसके लिए जेलों के अंदर विशेष कार्यक्रम रखे गए हैं।

जानकारी सामने आई है कि उत्तर प्रदेश की सभी 76 जेलों में 90 हजार से ज्यादा कैदियों और बंदियों को संगम के पवित्र जल से नहलाया जाएगा। 21 फरवरी की सुबह कलश स्थापना होगी, फिर पूजा अर्चना और फिर सामूहिक स्नान कार्यक्रम का कार्यक्रम रखा गया है। सभी जेलों में संगम का जल पहले ही पहुंचा दिया गया।

लखनऊ जेल में मंत्री दारा सिंह चौहान खुद पहुंचेंगे

21 फरवरी को लखनऊ जेल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जेल मंत्री दारा सिंह चौहान और वरिष्ठ जेल अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है। पिछले दिन जेल मंत्री दारा सिंह चौहान के कार्यालय की तरफ से जानकारी दी गई कि ये पहल जेल महानिदेशक (डीजी) पीवी रामाशास्त्री की देखरेख में की जा रही है। संगम के गंगाजल को 7 केंद्रीय कारागारों समेत सभी 75 जेलों में ले जाया जाएगा, जहां इसे नियमित जल के साथ मिलाकर एक छोटे टैंक में मिलाया जाएगा। कैदी पूजा अर्चना के बाद पवित्र जल में स्नान करेंगे, जिससे जेल के बावजूद आध्यात्मिक आयोजन में उनकी भागीदारी सुनिश्चित होगी।

17 फरवरी को उन्नाव जेल में हुआ आयोजन

उन्नाव जेल ने 17 फरवरी को इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया, जिससे कैदियों को अनुष्ठान में भाग लेने का पहले ही मौका मिला। प्रयागराज में महाकुंभ मेला 26 फरवरी को समाप्त होने वाला है। 13 जनवरी 2025 से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 58 करोड़ से ज्यादा लोगों ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया है।

यह भी पढ़ें: हाथरस भगदड़ में भोले बाबा को मिली क्लीन चिट, हुई थी 121 लोगों की मौत
 

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 21 February 2025 at 09:09 IST