अपडेटेड 7 December 2024 at 22:21 IST
Mahakumbh 2025 की तैयारियां तेज, प्रयागराज आ रहे PM Modi, गंगा पूजन कर महाकुंभ की करेंगे शुरुआत
MahaKumbh 2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी के बाद पीएम मोदी भी महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने जाएंगे। इस दौरान वह गंगा पूजन भी करेंगे।
Prayagraj, CM Yogi And PM Modi in MahaKumbh 2025: सनातन धर्म में बेहद खास और अहम माना जाने वाला कुंभ (Kumbh) का पर्व जल्द ही शुरू होने वाला है। जिसकी तैयारियां कई महीनों से चल रही हैं। हालांकि अब जब इस पर्व की शुरआत में बस कुछ दिन और शेष रह गए हैं, तो ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) महाकुंभ (Mahakumbh 2025) की तैयारियों का जायजा लेने के लिए खुद प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचे। जहां उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया। वहीं समाचार एजेंसियों के मुताबिक पीएम मोदी (PM Modi) भी महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने जाने वाले हैं।
प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ शनिवार 7 दिसंबर, 2024 को करीब डेढ़ बजे प्रयागराज के सिविल लाइंस पहुंचे जहां उन्होंने 5 घंटे से ज्यादा का समय बिताया और महाकुंभ की तैयारियों, परियोजनाओं और सुरक्षा से जुड़े इंतजामों का निरीक्षण किया। बता दें कि पीएम मोदी के महाकुंभ दौरे से पहले यह सीएम योगी ने यह महत्वपूर्ण निरीक्षण किया।
गंगा स्नान कर सकते हैं PM Modi
इस साल यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन किया जा रहा है। न्यूज एजेंसियों के मुताबिक महाकुंभ की शुरुआत से पहले 13 दिसंबर, 2024 को पीएम मोदी इससे जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करने और प्रोजेक्ट्स का उद्धाघाटने करने के लिए महाकुंभनगर और प्रयागराज का दौरा करेंगे। इस दौरान वह गंगा स्नान भी कर सकते हैं।
पहले कब किया था पीएम मोदी ने गंगा स्नान?
आपको बता दें कि इससे पहले कुंभ मेला 2019 में सभी प्रमुख स्नान पर्वो के बाद समापन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज आए थे और उन्होंने संगम स्नान किया था। वहीं इस बार PM Modi के महाकुंभ की शुरुआत में ही स्नान करने की तैयारी है। साथ ही गंगा पूजन कर पीएम महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत करेंगे।
कब से शुरू हो रहा है महाकुंभ 2025? (When is Mahakumbh 2025 starting?)
महाकुंभ मेला 2025 इस बार 13 जनवरी, 2025 से शुरू हो रहा है, जिसका समापन फरवरी 2025 में होगा।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 7 December 2024 at 22:21 IST