अपडेटेड 16 October 2025 at 13:42 IST

Premanand Maharaj Health Update: 'मैं पदयात्रा के लिए निमंत्रण देने गया तो...', धीरेंद्र शास्त्री ने प्रेमानंद महाराज की सेहत पर दिया अपडेट

Premanand Maharaj Health Update: प्रेमानंद महाराज की सेहत को लेकर आजकल अक्सर अफवाह खबरें चलती रहती हैं। इसी बीच धीरेंद्र शास्त्री ने उनके हेल्थ को लेकर नया अपडेट दिया है। दर्शन करने जाने से पहले आप भी जान लें।

Follow :  
×

Share


Premanand Maharaj | Image: X

Premanand Maharaj Health Update: पिछले कई दिनों से वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की सेहत की अफवाह खबरें खूब उड़ रही है। हालांकि, कुछ दिन पहले ही बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के अलावा अन्य कई लोग दर्शन करने लिए पहुंचते थे और तब कहा गया था कि मजहराज अपनी दिनचर्या आराम से कर रहे हैं, लेकिन अब बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री ने प्रेमानंद महाराज की सेहत को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
प्रेमानंद महाराज की सेहत को लेकर एक इंटरव्यू में आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि 'मैं पदयात्रा के लिए उन्हें निमंत्रण देने गया था और उन्होंने निमंत्रण को स्वीकार किया और बहुत सारा स्नेह और आशीर्वाद भी दिया'। आगे कहते हैं कि 'अच्छी सेहत की खबर सुनकर हम सभी राहत महसूस कर रहे हैं और उनकी भक्ति से प्रेरणा लेते रहेंगे।

सेहत को लेकर अफवाह फैल रही

आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि 'प्रेमानंद महाराज की सेहत को लेकर अफवाह फैल रही थी'। आपकी जानकारी के बता दें कि कई मीडिया सूत्रों के अनुसार और खुद प्रेमानंद महाराज ने बोला था 'कि उनकी दोनों किडनी खराब है'। ऐसे में प्रेमानंद महाराज की सेहत को लेकर अक्सर अफवाह खबरें उड़ती रहती हैं।

कई लोग किडनी दान करने का आग्रह कर चुके हैं

प्रेमानंद महाराज की सेहत को लेकर उनके भक्त अक्सर चिंतित रहते हैं। किडनी के बिगड़ते हालत को देखते हुए आम लोगों से लेकर कई बड़े लोग भी अपना गुर्दा दान करने की पेशकश महाराज के सामने कर चुके हैं। हाल में ही बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी किडनी दान करने का अनुग्रह किया था।

प्रेमानंद महाराज के आश्रम में पहुंच चुकी हैं कई बड़ी हस्तियां

प्रेमानंद महाराज के वृंदावन आश्रम में बॉलवुड से लेकर खेल जगत आदि फिल्ड से कई बड़ी-बड़ी हस्तियां दर्शन करने पहुंच चुकी हैं। प्रेमानंद महाराज के वृंदावन आश्रम में विराट कोहली से लेकर अनुष्का शर्मा, हेमा मालिनी और मोहन भागवत को भी देखा जा चूका है।

ये भी पढ़ें: Dhanteras 2025: धनतेरस के दिन गलती से भी इन चीजों की न करें खरीदारी, हो जाएंगे कंगाल!
 

Published By : Sahitya Maurya

पब्लिश्ड 16 October 2025 at 11:56 IST