अपडेटेड 10 February 2025 at 07:07 IST
Mahakumbh: माघ पूर्णिमा से पहले जबरदस्त भीड़, प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन बंद; यहां से ट्रेन पकड़ सकेंगे श्रद्धालु
12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के अवसर पर महाकुंभ में शाही स्नान होना है। बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इसको देखते हुए मेला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया।
Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले के समापन में अभी कुछ दिनों का वक्त बाकी है। लगभग हर रोज करोड़ों लोग संगम नगरी पहुंच संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। यहां आस्था का ऐसा जनसैलाब उमड़ रहा है कि हर तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है। इस दौरान लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम है। इस बीच श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और अत्यधिक दबाव के चलते प्रयागराज रेलवे स्टेशन भी बंद कर दिया गया।
12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के अवसर पर महाकुंभ में शाही स्नान होना है। इससे पहले बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इसको देखते हुए ही मेला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया।
संगम रेलवे स्टेशन को किया गया बंद
प्रयागराज में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए क्राउड कंट्रोलिंग को लेकर संगम रेलवे स्टेशन को बंद करने का फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है किस्थिति सामान्य होने पर स्टेशन को फिर से खोला जाएगा। तबतक न तो संगम रेलवे स्टेशन तक ट्रेनें जा सकेंगी और न ही वहां से ट्रेनें चलेंगी। फिलहाल यात्रियों को अपनी ट्रेन लेने के लिए प्रयागराज जंक्शन जाना होगा।
प्रशासन के अनुसार स्टेशन पर अत्यधिक दबाव और अव्यवस्था से बचने के लिए यह फैसला लिया गया। वहीं, रेलवे अधिकारियों ने भीड़ नियंत्रित होने के बाद स्टेशन को फिर से खोलने की बात कही है।
इस बीच श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनों और अन्य प्रबंधों को लेकर भी विचार चल रहा है। प्रशासन की ओर से यात्रियों से निर्देशों का पालन करने की अपील की गई।
अधिकारियों ने दी ये जानकारी
इसके अलावा उत्तर मध्य रेलवे ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर अग्रिम आदेश तक एकल दिशा में आवागमन की व्यवस्था लागू की है। उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता के लिए प्रवेश केवल शहर की ओर (प्लेटफॉर्म नंबर 1 की ओर) से दिया जाएगा और निकासी केवल ‘सिविल लाइंस’ की तरफ से होगी।
उन्होंने बताया कि अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों को दिशावार यात्री आश्रय की ओर से प्रवेश दिया जाएगा। टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के रूप में रहेगी। इसी प्रकार आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को प्रवेश गेट संख्या पांच से दिया जाएगा और उन्हें ट्रेन आने से आधे घंटे पहले प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति मिलेगी।
मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार शाम 8 बजे तक 1.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। वहीं, अबतक कुल 43.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
हर तरफ भीड़ ही भीड़, कई किलोमीटर लंबा जाम
माघ पूर्णिमा से पहले बड़ी संख्या में लोगों का प्रयागराज पहुंचने का सिलसिला जारी है। भारी भीड़ को देखते हुए शहर के बाहर वाहनों को रोक दिया गया है। इस वजह से सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई किलोमीटर तक पैदल चलकर श्रद्धालु संगम पहुंच रहे हैं। वहीं, मेले के अंदर दो पहिया वाहन छोड़ कर किसी तरह के वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। शहर के अंदर और बाहर भारी जाम लगा है।
यह भी पढ़ें:
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 10 February 2025 at 07:07 IST