अपडेटेड 18 October 2025 at 18:23 IST
आधी रात कमरे में गहरी नींद सो रहा था युवक, कोई काटकर ले गया प्राइवेट पार्ट; प्रयागराज में किसने किया ऐसा? पुलिस भी हैरान
यूपी के प्रयागराज जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 20 वर्षीय युवक पर सोते वक्त किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर उसका निजी अंग काट दिया।
यूपी के प्रयागराज जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 20 वर्षीय युवक पर सोते वक्त किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर उसका निजी अंग काट दिया। घटना के समय युवक अपने घर के एक अलग कमरे में सो रहा था। जब उसकी नींद खुली तो वह दर्द से कराह उठा और खून से लथपथ हालत में अपने भाई के कमरे तक पहुंचा, जिसके बाद वह वहीं बेहोश हो गया।
परिजनों ने तत्काल उसे स्थानीय लोगों की मदद से स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। युवक अविवाहित था और सात भाई-बहनों में सबसे छोटा है। घटना के बाद परिवार और ग्रामीण दोनों ही स्तब्ध हैं। सूचना मिलते ही मऊआइमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
फिलहाल पुलिस आरोपी या आरोपियों की पहचान करने में सफल नहीं हो पाई है। अधिकारी घटना को रहस्यमय मानते हुए कई पहलुओं से जांच कर रहे हैं। इस अनोखे और भयावह घटनाक्रम ने इलाके में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं जारी हैं, जबकि पुलिस ने लोगों से अफवाह न फैलाने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।
डॉक्टरों ने बताया अब कैसी है हालत
इस मामले में अस्पताल के मीडिया प्रभारी डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि घायल युवक को इलाज के लिए गुरुवार भोर में एसआरएन अस्पताल लाया गया था। उसका आधा प्राइवेट पार्ट किसी धारदार हथियार से कटा हुआ था। यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिलीप चौरसिया, उप-प्राचार्य व प्लास्टिक सर्जन डॉ. मोहित जैन और डॉ. शिरीष मिश्रा ने युवक का ऑपरेशन किया। मरीज का रक्तस्राव बंद हो गया है, लेकिन सही होने में एक सप्ताह लग सकता है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 18 October 2025 at 18:23 IST