अपडेटेड 29 August 2025 at 08:25 IST

'मैंने अखिलेश को ऐसी विधानसभा जीत कर दी जो इतिहास...', सपा प्रमुख पर फिर भड़की पूजा पाल, बताया CM योगी की तारीफ के पीछे की वजह

पूजा पाल ने अखिलेश यादव को घेरते हुए कहा कि अगर अखिलेश ने मुझे टिकट दिया तो मैंने उन्हें ऐसी विधानसभा जीत के दी, जो इतिहास में कभी समाजवादी पार्टी जीत नहीं पाई थी।

Follow :  
×

Share


सपा प्रमुख पर फिर भड़की पूजा पाल | Image: Republic/PTI

समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने एक बार फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभा में CM योगी आदित्यनाथ की क्यों तारीफ की थी? पूजा पाल ने उस ओपन लेटर पर भी बात की जो उन्होंने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने पर अखिलेश यादव को लिखा था।


रिपब्लिक भारत के साथ बातचीत के दौरान पूजा पाल ने कई चौकाने वाले खुलासे किए। पूजा पाल ने अखिलेश यादव को घेरते हुए कहा कि अगर अखिलेश ने मुझे टिकट दिया तो मैंने उन्हें ऐसी विधानसभा जीत के दी, जो इतिहास में कभी समाजवादी पार्टी जीत नहीं पाई थी। उनसे मुझे उम्मीद थी वो मुझे न्याय दिलाएंगे, क्योंकि उन्होंने अपने मुख्यमंत्री काल में गुंडे माफियाओं पर कार्रवाई  की थी।

एक औरत होने के नाते की थी सीएम योगी की तारीफ

पूजा पाल ने आगे कहा, मैं यूपी विधानसभा सीएम योगी की तारीफ एक विधायक होने के नाते नहीं किया था,बल्कि एक औरत होने के नाते किया था। जिससे सब कुछ छीन लिया गया था और उन्होंने उन माफियाओं को मिट्टी में मिलाया जिसने हमसे सब कुछ छीना था। पूजा पाल ने अपने आगे के राजनीतिक करियर को लेकर कहा कि मेरा राजनीतिक भविष्य क्या होगा यह मैं अपने लोगों के संग चर्चा करके तय करूंगी।

जितनी समझ थी उसे समझ से अखिलेश को लिखी थी चिट्ठी

रिपब्लिक भारत के साथ बातचीत के दौरान पूजा पाल ने कहा, राजू पाल की हत्या कर दी गई। उसके बाद मेरी सास और मुझे उनका शव भी नहीं दिया गया, हम पिछड़े हैं और हम पिछड़ों के संग ऐसा अन्याय किया गया। अखिलेश को लिखे लेटर के बारे में बात करते हुए पूजा पाल ने कहा, हम पिछड़े समाज से आते हैं, जितनी समझ थी उसे समझ के हिसाब से अपने दिल की बात लिखी थी। किसी डिप्टी या बंसल ने ये लेटर लिखवाया है ऐसा आरोप गलत है।

DGP से मुलाकात पर क्या बोलीं पूजा पाल?

वहीं, पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण से मुलाकात पर पूजा पाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर राजू पाल और मेरे बारे में गलत गलत बातें लिखी जा रही है। राजू पाल को अतीक का गुर्गा बताया जा रहा है। इस चीज की शिकायत लेकर डीजीपी मिलने गई थी। मगर इस मुलाकात पर भी गलत बयानबाजी हो रही है। हमें सुनियोजित तरीके से बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।

यह भी पढ़ें: हिंदू घटे तो तुर्क-कन्वर्टेड पठान आए आमने-सामने, संभल रिपोर्ट में खुलासा

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 29 August 2025 at 08:25 IST