अपडेटेड 19 February 2024 at 11:58 IST
'अच्छा हुआ कुछ दिया नहीं...' कृष्ण-सुदामा की कहानी सुनाकर आचार्य प्रमोद से क्या बोले पीएम मोदी?
Kalki Dham: संभल में श्री कल्कि धाम की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि कई ऐसे अच्छे काम हैं, जो कुछ लोग मेरे लिए ही छोड़ कर चले गए हैं।
उत्तर प्रदेश के संभल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री कल्कि धाम की आधारशिला रखी। इस समारोह में कल्कि धाम के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जब धरती पर पाप बढ़ जाएगा तब भगवन हर युग में आए हैं और हर युग में आएंगे। भगवन राम के सारे काम प्रधानमंत्री मोदी जी के कर कमलो से हुई है। वो दिन दूर नहीं है जब भारत में पुनः राम राज्य की स्थापन होगी।
संभल में श्री कल्कि धाम की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि कई ऐसे अच्छे काम हैं, जो कुछ लोग मेरे लिए ही छोड़ कर चले गए हैं। आगे भी जितने अच्छे काम रह गए हैं, उनको भी संतों और जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से हम पूरा करेंगे।
भगवान कृष्ण पर भी लगा देते भ्रष्टाचार के आरोप: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, ''ये एक ऐसा मंदिर होगा जिसमें 10 गर्भगृह होंगे। इस मंदिर में सभी अवतारों को स्थापित किया जाएगा। ये ईश्वर की कृपा है की उन्होंने मुझे माध्यम बनाया है और शिलान्यास का अवसर दिया है। आज जमाना ऐसा है कि इस युग में सुदामा भगवन कृष्ण को पोटली में कुछ देते तो वीडियो निकल आती, सुप्रीम कोर्ट में मामला जाता और फैसला आता... भगवान कृष्ण भ्रष्टाचार कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज यूपी की धरती से भक्ति, भाव और अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है। आज पूज्य संतों की साधना और जनमानस की भावना से एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है। कई एकड़ में फैला ये विशाल धाम कई मायनों में विशिष्ट होने वाला है। ये ऐसा मंदिर होगा, जिसमें 10 गर्भगृह होंगे और भगवान के सभी 10 अवतारों को विराजमान किया जाएगा।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 19 February 2024 at 11:46 IST