अपडेटेड 22 March 2025 at 10:38 IST

नोएडा स्पोर्ट्स सिटी प्रोजेक्ट घोटाला मामले में CBI ने तीन मामले किए दर्ज

Noida Sports City Project scam: नोएडा स्पोर्ट्स सिटी प्रोजेक्ट घोटाला मामले में सीबीआई ने तीन मामले दर्ज किये हैं।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Noida Sports City Project scam:  केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने वर्ष 2011 से 2014 के बीच नोएडा में ‘स्पोर्ट्स सिटी परियोजनाओं’ के आवंटन, विकास और मंजूरी में कथित अनियमितताओं को लेकर तीन मामले दर्ज किए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह अनियमितताएं बाद में 9000 करोड़ रुपये के ‘घोटाले’ के रूप में सामने आईं।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने रियल एस्टेट फर्म ‘लॉजिक्स इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड’, ‘जनाडू एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड’ व ‘लोटस ग्रीन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड’, उनके निदेशकों और नोएडा प्राधिकरण के कुछ अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की।

कंपनियों की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।

एक अधिकारी के अनुसार, नोएडा स्पोर्ट सिटी परियोजना का उद्देश्य नोएडा सेक्टर 78, 79 और 150 में आवासीय और वाणिज्यिक क्षेत्रों के साथ विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं विकसित करना था।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति मुर्मू ने बिहार स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को दी बधाई

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 22 March 2025 at 10:38 IST