अपडेटेड 22 May 2024 at 11:24 IST

Whatsapp पर कॉलगर्ल्स की फोटो और रेट लिस्‍ट...थाई स्पा सेंटर में चल रहा था हाईटेक सेक्स रैकेट

यूपी के नोएडा में एक हाईटेक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। यहां के सेक्टर 49 में एक स्‍पा सेंटर की आड़ में जिस्‍मफरोशी का धंधा चल रहा था।

Follow :  
×

Share


Noida police exposed prostitution racket | Image: PTI

Prostitution Racket Busted in Noida: राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एक हाईटेक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। यहां के सेक्टर 49 में एक स्‍पा सेंटर की आड़ में जिस्‍मफरोशी का धंधा चल रहा था। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से दो मोबाइल फोन, करीब 10 हजार रुपए कैश, 26 विजिटिंग कार्ड और कुछ आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) मनीष मिश्रा ने बताया कि हमें कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि नोएडा सेक्टर 49 पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरौला गांव में स्थित स्पा सेंटर में देहव्यापार किया जा रहा है। इस धंधे को बहुत ही सुनियोजित ढंग से किया जा रहा था। एडीसीपी ने बताया कि सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) के साथ मिलकर स्पा सेंटर पर छापा मारा।

वहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है बाकी तीन अन्य लोग फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया है। स्पा सेंटर पर छापेमारी का नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्त (महिला सुरक्षा) सौम्या सिंह, एसीपी शाव्या गोयल और एएचटीयू प्रभारी राजीव बालियान ने किया।

Whatsapp पर भेजी जाती थी लड़कियों की फोटो, फिर होता था...

जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम जब स्‍पा सेंटर पर छापा मारने पहुंची तो वहां दो पुरुष  और दो महिलाएं आपत्तिजनक हालत में दिखाई दिए। महिलाओं ने बताया कि उन्‍हें पहले नौकरी के नाम पर बुलाया गया था फिर बाद में जिस्‍मफरोशी कराया जाने लगा। जानकारी यह भी मिली है कि सेक्स रैकेट के संचालक Whatsapp के जरिए ग्राहकों को लड़कियों की तस्‍वीरें भेजा करते थे। वहीं पर रेट का बात होती थी और डील डन होने के बाद उन्‍हें स्‍पा बुलाते थे।

दिल्ली-एनसीआर में पहले भी स्‍पा सेंटर पर पड़ चुके हैं छापे

बताते चलें कि साल 2021 में नोएडा के मशहूर वेव मॉल में भी स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे एक सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया था. वहां एक नहीं बल्कि कई स्पा सेंटर मिले, जहां देह व्यापार का धंधा किया जा रहा था. पुलिस ने स्पा सेंटरों से 14 लड़कियों को हिरासत में लिया था, इसके अलावा गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में पुलिस ने एक स्‍पा सेंटर में छापेमारी कर 19 लोगों को गिरफ्तार किया था।। गिरफ्तार लोगों में 9 युवतियां और 10 युवक शामिल थे।

बॉडी मसाज के नाम पर चल रहा था जिस्‍म का धंधा

पुलिस ने बताया कि मसाज के दौरान ही ग्राहकों को शारीरिक संबंध बनाने के लिए ऑफर किया जाता है। ग्राहकों के स्वीकृति पर उनके साथ लड़कियां शारीरिक संबंध बनाती थीं। तथा उसके बदले में एक मोटी रकम भी वसूलती थीं। इस तरह के तमाम स्पा सेंटरों में लड़कियां अर्धनग्न पुरुषों की बन्द कमरें में मसाज करती हैं। इसी तरह की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था।

इसे भी पढ़ें- अय्याश रईसजादा! शराब के लिए 90 मिनट में उड़ाए 48 हजार रुपए, पुणे पोर्श कार कांड में नया खुलासा

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 May 2024 at 11:03 IST