अपडेटेड 26 September 2024 at 15:28 IST
UP: हाथ में पिस्टल, बोनट पर बैठ जानलेवा स्टंट...नोएडा पुलिस ने काटा रंगबाजों का मोटा चालान- VIDEO
रील्स और लाइक्स के चक्कर में आजकल युवा कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। जान जोखिम में डालना हो या कानून की धज्जियां उड़ानी हो, किसी भी चीज से गुरेज नहीं करते।
रील्स और लाइक्स के चक्कर में आजकल युवा कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। जान जोखिम में डालना हो या कानून की धज्जियां उड़ानी हो, किसी भी चीज से गुरेज नहीं करते। अक्सर ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते हैं। ताजा मामला नोएडा में सामने आया है। नोएडा में गाड़ी की बोनट पर बैठकर हाथ में हथियार लहराते हुए स्टंटबाजी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और कार का 26 हजार रुपए का चालान काट दिया। वीडियो में न केवल गाड़ी पर बैठे युवक को हथियार लहराते दिख रहा है, बल्कि उसके साथ चल रहे बाइक सवार युवक भी बिना हेलमेट पहने हाथ में हथियार लहराते हुए नजर आ रहा है।
स्टंटबाजों को ढूंढ रही है पुलिस
वीडियो कब का है ये तो अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और आज गाड़ी का चालान किया। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने बताया की वीडियो का संज्ञान लेकर चालान किया गया है।
वीडियो कब का इसकी जानकारी की जा रही है। वैधानिक करवाई की जा रही है। नोएडा पुलिस वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान करने के प्रयास में जुटी हुई है ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 26 September 2024 at 15:27 IST