अपडेटेड 5 July 2024 at 13:56 IST
BIG BREAKING: नोएडा के लॉजिक्स मॉल में आग का तांडव, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर;खाली कराया गया शोरूम
नोएडा के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद लॉजिक्स मॉल में भयंकर आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाडि़यां मौके पर पहुंची।
Noida News: नोएडा के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद लॉजिक्स मॉल में भयंकर आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाडि़यां मौके पर पहुंची। फायर फाइटरों ने मॉल को खाली कराया।
जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक मॉल एक शोरूम में आग लगी। हालांकि आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल विभाग के मुताबिक, पहले 5 गाड़िया मौके पर पहुंची थीं बाद में 5 और गाड़ियों को बुलवाया गया।
AC में आग लगने की संभावना
आग लगने की यह घटना सुबह 11 बजकर 33 मिनट पर हुई। जानकारी के मुताबिक मॉल में एक शोरूम के अंदर AC में आग लग गई थी। गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। सभी लोग सुरक्षित हैं।
दमकल के अधिकारी ने क्या बताया
मौके पर मौजूद एक दमकल अधिकारी ने बताया कि हम लोगों को फायर सर्विस यूनिट को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली थी कि लॉजिक्स मॉल के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित एडिडास का शोरूम, जोकि बंद था उसमें आग लगी है। त्वरित कार्रवाई करते हुए हमने यहां पर 10 गाड़ियां भेजीं। दमकल कर्मियों ने आग पूरी तरह बुझा दी है, अब मशीनों के माध्यम से मॉल में भरे धुएं को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
हम आसपास की दुकानों में भी वायरिंग और आग की जांच कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि हमने ऊपर से नीचे तक पूरा मॉल चेक कर लिया है, अंदर किसी भी फ्लोर पर कोई फंसा हुआ नहीं है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 5 July 2024 at 12:47 IST