अपडेटेड 7 February 2025 at 13:09 IST

Noida: गार्डन गैलेरिया मॉल में कार सवार ने 5 लोगों को रौंदा, सभी गंभीर रूप से घायल; आरोपी फरार

पैदल जा रहे पांच लोगों को एक कार सवार ने टक्कर मार दी। सभी को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिस आरोपी कार चालक की पहचान कर उसकी तलाश कर रही है।

Follow :  
×

Share


noida accident | Image: freepik

Noida News: नोएडा के एक मॉल में एक कार सवार ने पैदल जा रहे तीन छात्र समेत पांच लोगों को कथित तौर पर टक्कर मार दी जिससे वे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात सेक्टर-39 पुलिस थाना क्षेत्र के गार्डन गैलेरिया मॉल की है जहां पैदल जा रहे पांच लोगों को एक कार सवार ने टक्कर मार दी।

थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस घटना में सभी को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान सेक्टर-134 के जेपी विश टाउन के निवासी एमलान भौमिक (25), सेक्टर-126 निवासी प्रिया (22) और दिल्ली के कृष्णा नगर निवासी अंश भारद्वाज (25) (तीनों छात्र हैं) तथा नोएडा के सेक्टर-19 निवासी अभिषेक (35) व ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी विनय कुमार (36) के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिस आरोपी कार चालक की पहचान कर उसकी तलाश कर रही है तथा यह बात भी सामने आई है कि कार चालक शराब के नशे में था।

यह भी पढ़ें: जब गांव में CM योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचा 8 महीने का 'छोटा योगी', देखते ही लिया गोद में और खूब किया प्यार; VIDEO वायरल

 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 7 February 2025 at 13:09 IST