अपडेटेड 29 October 2025 at 20:50 IST
Ghaziabad: शूटिंग प्लेयर की दिलेरी की हो रही चर्चा, अश्लील हरकत करने वाले युवक की बाइक की चाबी निकाली और भिड़ गई फिर...
गाजियाबाद में नेशनल शूटिंग प्लेयर से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता की हिम्मत से आरोपी की पहचान हो सकी। जाने पूरा मामला।
National Shooting Player molestation: गाजियाबाद से नेशनल शूटिंग प्लेयर से छेड़छाड़ वाले मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी का नाम अंकुर बताया जा रहा है, जो शामली में रहता है। दरअसल आरोपी को पकड़ने में महिला की बड़ी भागीदारी रही। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए ना सिर्फ खुद को बचाया बल्कि आरोपी की बाइक की चाबी भी निकाल ली। जिसके बाद लोगों को आता देख आरोपी वहां से फरार हो गया था।
पुलिस के मुताबिक, शूटिंग की खिलाड़ी ने मोदीनगर पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके साथ एक लड़के ने छेड़छाड़ और अभद्रता की है और रास्ते में पीछा भी किया गया।
क्या है मामला?
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह फफराना रोड पर शूटिंग रेंज से प्रैक्टिस खत्म कर घर लौट रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक ने उसका रास्ता रोक लिया और अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देने लगा। तभी पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया और आरोपी की बाइक की चाबी निकाल ली। जिससे आस पास के लोगों को आता देख आरोपी मौके से भाग निकला।
पीड़िता के साहस से आरोपी की हुई पहचान
पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की और आरोपी की पहचान अंकुर के रूप में की। वह मोदीनगर के स्पर्श अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के तौर पर काम करता है। मोदीनगर एसीपी अमित सक्सेना ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़िता के साहस से ही आरोपी की पहचान संभव हुई।
पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए निकाली बाइक की चाबी
पीड़िता की हिम्मत और पुलिस की कार्रवाई से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी ने बहुत साहस दिखाया और आरोपी की बाइक की चाबी निकालकर अपनी जान बचाई। नेशनल शूटिंग प्लेयर से छेड़छाड़ के इस मामले में पीड़िता की हिम्मत और पुलिस की कार्रवाई से आरोपी को सजा दिलाई जा सकी।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 29 October 2025 at 20:50 IST