अपडेटेड 22 August 2025 at 23:51 IST
मुजफ्फरनगर में मुठभेड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर को लगी गोली; सवा लाख का इनामी है रवि दौराला
Encounter in Muzaffarnagar: मिली जानकारी के अनुसार, कुख्यात बदमाश रवि दौराला को पकड़ने के बाद पुलिस और जांच टीम ने राहत की सांस ली है। मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश रवि के पास से पुलिस टीम को एक बाइक मिली है। इसके अलावा बदमाश के पास से पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पिस्टल को अवैध बताया जा रहा है। वहीं, पुलिस अब रवि दौराला को पकड़ने के बाद उससे जुड़े कई मामलों की जांच में जुट गई है।
Encounter in Muzaffarnagar: यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, मेरठ STF और मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात बदमाश रवि दौराला जख्मी हो गया। मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश रवि दौराला को गोली लगने के बाद जख्मी हालात में पकड़ लिया है। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बदमाश रवि दौराला लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर रहा है।
बताया यह भी जा रहा है कि वह सन्नी काकरान का भी शूटर था। इसपर पुलिस ने सवा लाख रुपये (1.25 लाख रुपये) का इनाम रखा था। वहीं, पुलिस को रवि दौराला की बहुत दिनों से तलाश थी। यूपी के अलावा दिल्ली की पुलिस भी इसकी खोजबीन कर रही थी। अब पुलिस के हाथों रवि दौराला पकड़ा गया है।
11 लाख रुपये की लूटकांड में वांछित था रवि
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आज यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई और सन्नी काकरान का शूटर कुख्यात बदमाश रवि दौराला को पैर में गोली लग गई। गोली लगने के बाद शूटर जमीन पर गिर गया और उससे भागा नहीं जा रहा था। गोली लगते ही मेरठ STF और नई मंडी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बदमाश को पकड़ लिया। सवा लाख के इस इनामी बदमाश पर दो दर्जन से अधिक गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। रवि, मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाने की 11 लाख रुपये की लूटकांड में वांछित था और पुलिस को इसकी तलाश थी। इस कुख्यात की तलाश दिल्ली पुलिस को भी थी। दिल्ली पुलिस ने इसपर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था।
बाइक, अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद
मिली जानकारी के अनुसार, कुख्यात बदमाश रवि दौराला को पकड़ने के बाद पुलिस और जांच टीम ने राहत की सांस ली है। मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश रवि के पास से पुलिस टीम को एक बाइक मिली है। इसके अलावा बदमाश के पास से पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पिस्टल को अवैध बताया जा रहा है। वहीं, पुलिस अब रवि दौराला को पकड़ने के बाद उससे जुड़े कई मामलों की जांच में जुट गई है।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 22 August 2025 at 23:51 IST