अपडेटेड 27 October 2025 at 16:04 IST

'मुस्तफाबाद का नाम बदलकर कबीरधाम किया जाएगा, उन लोगों ने अयोध्या को फैजाबाद...', CM योगी ने मंच से किया बड़ा ऐलान

CM Yogi in Lakhimpur Kheri: सीएम योगी ने कहा, "हमने कहा कि अब यह नाम बदलना चाहिए। मुस्तफाबाद नहीं कबीरधाम इसका नाम रखो। हम यहां से प्रस्ताव मंगाएंगे। प्रस्ताव मंगाकर के इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा देंगे।" सीएम ने इसे आत्मीयता का भाव बताया।

Follow :  
×

Share


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ | Image: Yogi Adityanath/X

CM Yogi in Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जनपद लखीमपुर खीरी पहुंचे। यहां वे कबीरधाम आश्रम में स्मृति जन्मोत्सव मेला-2025 में शामिल हुए। इस खास मौके पर सीएम योगी ने जनसभा को भी संबोधित किया।

इस तीन दिवसीय आयोजन के आखिरी दिन सीएम योगी ने कई मुद्दों पर अपनी बात कही। उन्होंने कहा, "आप याद करिए आज उत्तर प्रदेश में हमारी डबल इंजन की सरकार है। हमने कहा कि हर धर्मस्थल का सौंदर्यीकरण होना चाहिए। वहां पर जनता को सुविधा मिलनी चाहिए। यात्री विश्रामालय बनने चाहिए।" 

काशी से लेकर मथुरा, वृंदावन, बरसाना समेत अन्य तीर्थस्थलों का नाम लेते हुए सीएम योगी ने कहा कि इन सभी स्थलों के साथ-साथ हमलोगों ने हर उस स्थल के लिए, जहां पर आम जन मानस की आस्था है, वहां पर धनराशि उपलब्ध करवाने का काम किया है। इस दौरान सीएम योगी ने एक बड़ा ऐलान भी किया। 

मुस्तफाबाद नहीं कबीरधाम इसका नाम रखो - सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा, "हमलोग बराबंकी-महादेवा में भी काम कर रहे हैं। लेकिन इससे पहले पैसा कहां जाता था? कब्रिस्तान की बाउंड्री में जाता था।" मुख्यमंत्री योगी ने बताया, "मैं जब यहां पर आया तो मैंने इस गांव के बारे में पूछा। मुझे बताया गया कि गांव का नाम है मुस्तफाबाद। मैंने पूछा कि कितनी मुस्लिम आबादी यहां पर रहती है? कहा - एक भी नहीं। लेकिन नाम मुस्तफाबाद हो गया।"

सीएम योगी ने कहा, "हमने कहा कि अब यह नाम बदलना चाहिए। मुस्तफाबाद नहीं कबीरधाम इसका नाम रखो। हम यहां से प्रस्ताव मंगाएंगे। प्रस्ताव मंगाकर के इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा देंगे।" सीएम ने इसे आत्मीयता का भाव बताया।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया, "उन लोगों ने अयोध्या का फैजाबाद किया था। प्रयागराज को इलाहाबाद किया था। कबीरधाम को मुस्तफाबाद किया था।" उन्होंने आगे कहा, "ये हमारी सरकार है, फैजाबाद को अयोध्या बना रही है। इलाहाबाद को प्रयागराज बना रही है और मुस्तफाबाद को फिर से कबीरधाम स्थल बनाकर के, उस गौरव की पुनर्स्थापना के कार्यक्रम के साथ आपको जोड़ रही है।"

संत कबीरदास जी ने अपनी बेबाक वाणी से निर्गुण भक्ति की सशक्त धारा प्रवाहित की - सीएम योगी 

वहीं, सीएम योगी ने इस स्मृति जन्मोत्सव मेला-2025 की कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, "संत कबीरदास जी ने अपनी बेबाक वाणी के माध्यम से निर्गुण भक्ति की ऐसी सशक्त धारा प्रवाहित की, जिसने सामाजिक विसंगतियों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने आत्मा और परमात्मा के बारे में आम जनमानस को स्थानीय भाषा में सहजता और सरलता से समझाने के लिए अपने साखी, सबद और दोहों का प्रयोग किया।" 

सीएम योगी ने आगे लिखा, "आज जनपद लखीमपुर खीरी में पूज्य राष्ट्रीय संत श्री असंग देव जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित स्मृति प्राकट्योत्सव मेला-2025 में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। संत कबीरदास जी महाराज को नमन एवं निर्गुण भक्ति परंपरा से जुड़े हुए सभी पूज्य संतों का अभिनंदन।"

 

ये भी पढ़ें - 'गद्दी विरासत में मिल सकती है, बुद्धि नहीं', CM योगी ने अखिलेश पर किया पलटवार, बोले- उन्हें श्रीराम, देवी-देवताओं और त्योहारों से नफरत

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 27 October 2025 at 16:04 IST