अपडेटेड 16 January 2025 at 14:43 IST

संभल में बिजली चोरी के 1,400 से अधिक मामले दर्ज, मस्जिदों और मदरसों पर भी आरोप

संभल में शाही जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर 24 नवंबर, 2024 को किए गए सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के बाद से जिले में बिजली चोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई

Follow :  
×

Share


Sambhal | Image: PTI

Sambhal: संभल में शाही जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर 24 नवंबर, 2024 को किए गए सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के बाद से जिले में बिजली चोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है, और 1,400 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार ने पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बृहस्पतिवार को बताया ‘‘हमने संभल में अब तक बिजली चोरी के 1,400 से अधिक मामले दर्ज किए हैं, जिनमें 16 मस्जिदों और 2 मदरसों के खिलाफ आरोप शामिल हैं।’’

अबतक वसूले जा चुके हैं 20 लाख

कुमार ने कहा, ‘‘इन मामलों में 11 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है और अब तक लगभग 20 लाख रुपये वसूल किए जा चुके हैं।’’

उन्होंने बताया, ‘‘इस अभियान की शुरुआत के बाद, 22 मस्जिदों और एक चर्च से नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं। हमारे निरीक्षण के दौरान, हमने असामान्य लोड पैटर्न देखा - सुबह-सुबह फीडरों से लोड कम हो गया, लेकिन रात 10 बजे से सुबह 4 बजे के बीच लोड बढ़ गया। इसके कारण हमें प्रमुख स्थानों की पहचान करनी पड़ी और रात में जांच करनी पड़ी। अभी दो दिन पहले ही, हमने बिजली चोरी के 42 और मामले दर्ज किए हैं।’’

संभल हिंसा में मारे गए थे 4 लोग

इससे पहले, समाजवादी पार्टी के नेता और संभल के लोकसभा सांसद जियाउर रहमान बर्क के खिलाफ भी बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के बाद शहर में उनके घर पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। संभल में शाही जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर 24 नवंबर, 2024 को किए गए सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan की रीढ़ में गंभीर चोट, चाकू निकालने के लिए सर्जरी... कैसी है हालत? लीलावती अस्पातल के डॉक्टर ने दिया ताजा अपडेट
 

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 16 January 2025 at 14:43 IST