अपडेटेड 3 November 2024 at 12:34 IST
मोना कहां है सोना...यूपी STF के हत्थे चढ़ा ज्वेल थीफ फहीम ATM; शर्ट में लगाता था गोल्ड बटन
यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ढाई लाख के इनामी बदमाश फहीम उर्फ गोल्ड ATM को धर दबोचा है।
UP News: यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों की पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे ढाई लाख के इनामी बदमाश फहीम उर्फ गोल्ड ATM को पकड़ लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गोवा में लूट और डकैती की कई घटनाओं को अंजाम देने वाला बदमाश फहीम उर्फ गोल्ड एटीएम पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। मुरादाबाद के गलशहीद इलाके में दबोचे गए फहीम पर पुलिस ने ढाई लाख रुपये का इनाम रखा था। बताया जा रहा है कि 29 मई, 2023 को सीतापुर जेल में रहने के दौरान फहीम पैरोल पर बाहर आया था। इसके बाद उसे अगस्त में वापस जेल लौटना था, लेकिन वह फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की चार टीमें लगाई गई थीं।
पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए बदलता था लोकेशन
पुलिस की पूछताछ में फहीम ने खुलासा किया कि जेल से फरार होने के बाद उसने आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बेंगलुरु में कई लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया। इस दौरान वह पुलिस के शिकंजे से बचने के लिए लगातार अपनी लोकेशन बदलते रहता था। वह पुलिस को सड़क पर घूम रहे भिखारियों के फोन से कॉल करता था और फिर वहां से निकल जाता था। जब पुलिस कॉल की गई लोकेशन पर पहुंचती थी तो वहां भिखारी मिलता था।
फिल्मी डायलॉग से प्रेरित होकर बना गोल्ड चोर
बताया जा रहा है कि फहीम 70 से 80 दशकों के फिल्मों के डॉन अजीत सिंह के डायलॉग 'मोना कहां है सोना' से प्रेरित होकर गोल्ड चोर बना है। वह गोल्ड के अलावा कुछ और चोरी नहीं करता है। बदमाश ने जेल से ही तय कर लिया था कि वह लूट नहीं सिर्फ चोरी करेगा। बदमाश नहीं चोर बनेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि उसका मानना था कि पुलिस बदमाश को मारेगी लेकिन चोर को सिर्फ जेल भेजेगी।
नार्थ टू साउथ… सभी जेलों में रह चुका है फहीम
फहीम मूल रूप से मुरादाबाद का रहने वाला है। कथिततौर पर मर्डर और लूट की घटनाओं का आरोपी है। वह नार्थ इंडिया और साउथ इंडिया के सभी जेलों में रह चुका है। जानकारी है कि उसका एक बार हाफ एनकाउंटर भी हो चुका है।
चोरी किया गोल्ड गर्लफ्रेंड को पहनाता और नचाता फिर…
जानकारी के मुताबिक, फहीम चोरी किए गोल्ड को पहले अपनी प्रेमिका को पहनाता था और फिर उसे नचाता था। इसके बाद गोल्ड को मार्केट में बेचता था। इतना ही नहीं जो गोल्ड से बना आइटम प्रेमिका को पसंद नही आता था उसका स्वर्ण भस्म बनाकर वह जवान रहने के लिए खा जाता था। फहीम गोल्ड की बटन भी अपनी शर्ट में लगवाता था।
फहीम पर दर्ज हैं 66 मुकदमें
बता दें कि फहीम उर्फ गोल्ड एटीएम दर्जनों बार जेल जा चुका है लेकिन जेल से बाहर आते ही फिर गोल्ड की चोरी को अंजाम देता है। उस पर हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तराखंड, गोवा और यूपी में लूट, हत्या और डकैती के लगभग 66 मुकदमे दर्ज हो रखे हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों की पुलिस द्वारा अलग-अलग राशियों के इनाम घोषित है।
यह भी पढ़ें: Road Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा, अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी गाड़ी; 8 लोगों की चली गई जान
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 3 November 2024 at 12:01 IST