अपडेटेड 22 January 2026 at 20:52 IST
UP: पहले दोस्ती फिर धर्मांतरण का गंदा खेल... मिर्जापुर में जिम के अंदर लव जिहाद का सनसनीखेज खुलासा, हेड कॉन्स्टेबल इरशाद समते 6 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से ऐसी खबर सामने आई है जिसने सभी को चौंका दिया है। यहां जिम में चल रहे धर्मांतरण के खेल में UP पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की संलिप्तता बताई जा रही है, इसके बाद सिपाही इरशाद खां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिर्जापुर से राजन गुप्ता की रिपोर्ट
UP: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से ऐसी खबर सामने आई है जिसने सभी को चौंका दिया है। यहां जिम में चल रहे धर्मांतरण के खेल में UP पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की संलिप्तता बताई जा रही है, इसके बाद सिपाही इरशाद खां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसकी के साथ मिर्जापुर जनपद पुलिस ने थाना कोतवाली देहात पर दर्ज धर्मांतरण से जुड़े मामले में छठवीं गिरफ्तारी भी कर ली है।
मुख्य आरोपी फरीद एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, अबतक इस मामल में 6 गिरफ्तारियां हो चुकीं हैं, जिसमें मुख्य आरोपी फरीद को गुरुवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर पकड़ा गया है। इसके कुछ घंटे बाद हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार करने का खुलासा पुलिस ने किया। बता दें, आयरन फायर जिम का संचालन सिपाही इरशाद खां की निगरानी में होता था, जिसमें इरशाद का शागिर्द फरीद अहमद था।
ड्यूटी के बाद ‘जिहाद’
डीआईजी सोमेन बर्मा के अनुसार, सिपाही इरशाद खां इस समय माधोसिंह रेलवे स्टेशन पर GRP में तैनात है। मूल रूप से वह गाजीपुर के गहमर का निवासी है, उसका परिवार मिर्जापुर में ही रहता है। पिछले कई वर्ष से वह आयरन फायर जिम का संचालन कर रहा था, लेकिन कागजों पर संचालन फरीद अहमद करता था।
फरीद अहमद जिम में ट्रेनर के रूप में कार्य करता था और कागजी रूप से जिम का मालिक था। इरशाद भी ड्यूटी खत्म करके जिम में आता था। एक साल पहले वह माधोपुर स्टेशन पर GRP में गया। इससे पहले वह मिर्जापुर में ही विभिन्न थानों पर न्यायालय ड्यूटी में तैनात था।
जिम में दोस्ती, प्यार... फिर धर्मांतरण
बता दें, थाना कोतवाली देहात पर दो अलग-अलग पीड़िताओं द्वारा दी गई तहरीरों के आधार पर गंभीर आरोप दर्ज किए गए थे। पीड़िताओं ने बताया था कि फरीद जिम में आने वाली लड़कियों से दोस्ती करता था और बाद में उन्हें बहला-फुसलाकर प्रेम जाल में फंसा कर उनका वीडियो बना लेता था। इसके बाद फिर ब्लैकमेल करके धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल दोनों मामले पंजीकृत किए गए और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर एसओजी सहित चार पुलिस टीमों का गठन किया गया।
जिम सील
DIG ने बताया कि 20 जनवरी 2026 को दो आरोपियों मोहम्मद शेख अली आलम और फैजल खान को गिरफ्तार किया गया। इनके मोबाइल फोन व अन्य डिजिटल साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई में जहीर और शादाब को भी गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी जहीर केजीएन-01 जिम का मालिक है तथा केजीएन-02, केजीएन-03 और आयरन फायर जिम से भी ये आरोपी जुड़े रहे हैं। पीड़िताएं इन्हीं जिमों में जाती थीं। एविडेंस से कोई छेड़छाड़ ना हो, इसलिए पुलिस ने संबंधित जिमों को फिलहाल सील कर दिया है।
अब तक गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद शेख अली आलम (31 वर्ष) फैजल खान (34 वर्ष), जहीर (32 वर्ष), शादाब (36 वर्ष), फरीद अहमद (28 वर्ष) और जीआरपी के हेड कांस्टेबल इरशाद खां (40 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि किसी भी जिम में महिला ट्रेनर की तैनाती नहीं थी।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 22 January 2026 at 20:52 IST