अपडेटेड 19 August 2025 at 08:00 IST
UP: तुम किसी और को चाहोगी तो मुश्किल होगी...प्यार में मिला धोखा तो प्रेमी ने नाबालिग लड़की को उतारा मौत के घाट; पुल से फेंका शव
यूपी के कुशीनगर के रामकोला क्षेत्र में प्रेम प्रसंग एक नाबालिग लड़की की जान ले बैठा। 16 अगस्त को ग्राम मोरवन की पुलिया के नीचे 15 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
UP Crime: यूपी के कुशीनगर के रामकोला क्षेत्र में प्रेम प्रसंग एक नाबालिग लड़की की जान ले बैठा। 16 अगस्त को ग्राम मोरवन की पुलिया के नीचे 15 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने विशेष टीम गठित कर खुलासे के निर्देश दिए। एसपी की सख्ती और टीम की तत्परता से 48 घंटे में घटना का पर्दाफाश कर दिया गया।
पुलिस की छानबीन में सामने आया कि आरोपी निलेश शर्मा उर्फ छोटू का मृतका से प्रेम प्रसंग था। लेकिन लड़की के किसी अन्य युवक से बात करने की भनक लगते ही निलेश जल-भुन उठा। आक्रोश और बदले की आग में उसने किशोरी को मिलने के लिए बुलाया। वहीं पर दोनों के बीच वाद-विवाद हुआ और निलेश ने प्रेम को पागलपन में बदलते हुए चाकू से उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने अपने साथी प्रिंस कुमार के साथ शव को पुलिया के नीचे फेंककर छुपा दिया, ताकि राज दबा रहे।
हत्या से हड़कंप, पुलिस की सक्रियता
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, जिसमें चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई। इसके बाद मुकदमा अपराध संख्या 350/2025 धारा 137(2)/103(1)/238/3(5) बीएनएस व 3(2)v एससी/एसटी एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर 18 अगस्त को दोनों आरोपियों को धर दबोचा। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू और मोटरसाइकिल (यूपी 57 बीडब्ल्यू 6612) भी बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी और पुलिस टीम
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निलेश शर्मा उर्फ छोटू पुत्र जितेंद्र निवासी भूषण कॉलोनी, वार्ड नंबर 6, कस्बा रामकोला तथा प्रिंस कुमार पुत्र नंदू हरिजन निवासी बैरिया, थाना रामकोला के रूप में हुई है। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी राज प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक अनिल यादव व कांस्टेबल रवि यादव, रविंद्र चौहान, दीपक यादव और विजय कुमार शामिल रहे।
(कुशीनगर से पीके विश्वकर्मा का रिपोर्ट)
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 19 August 2025 at 07:47 IST