अपडेटेड 19 March 2025 at 11:31 IST

मेरठ में मोहब्बत के 15 टुकड़े, बेवफा पत्नी ने आशिक संग मिल पति का किया कत्ल; ड्रम में लाश डाल सीमेंट से की चिनाई

मुस्कान ने सौरभ से प्‍यार किया, शादी की लेकिन फिर उसी मोहब्बत का कत्ल करने की साजिश रच डाली। उसने प्रेमी के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की फिर शव के टुकड़े किए।

Follow :  
×

Share


मेरठ में मोहब्बत के 15 टुकड़े, बेवफा पत्नी ने आशिक संग मिल पति का किया कत्ल; ड्रम में लाश डाल सीमेंट से की चिनाई | Image: Republic

Meerut Crime: मुस्कान ने सौरभ से प्‍यार किया, शादी की लेकिन फिर उसी मोहब्बत का कत्ल करने की साजिश रच डाली। उसने प्रेमी के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की फिर शव के टुकड़े किए और ड्रम में रखकर सीमेंट का घोल डाल चिनाई करा दी। मुस्‍कान इस कदर बेवफा हो गई तो पति की लाश को घर पर छोड़ शिमला जाकर प्रेमी के साथ मौज मस्ती की। जब वापस आई तब पत्नी ने अपने पत्नी की हत्या की जानकारी परिवार को दी। लेकिन जुर्म का राज ज्यादा दिनों तक छुप नहीं सका। एक कबूलनामा और फिर पुलिस की दस्तक के साथ वह खौफनाक राज बाहर आ गया, जिसने पूरे मेरठ को हिलाकर रख दिया।

जी हां मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र के अंतर्गत इंदिरानगर मास्टर कॉलोनी का है। साल 2015 में सौरभ और मुस्कान की मुलाकात हुई थी। प्यार हुआ और 2016 में दोनों ने शादी कर ली। दोनों की जिंदगी में खुशियां थीं, एक प्यारी-सी बेटी भी थी, जो इस वक्त दूसरी कक्षा में पढ़ रही है। सौरभ मर्चेंट नेवी में अफसर थे और लंबे समय तक समुद्र में रहने के कारण, मुस्कान अकेले मेरठ में बेटी के साथ किराए के मकान में रहती थी। वक्त बदला और 2019 में मुस्कान के जीवन में साहिल की एंट्री हुई, जो उसी मोहल्ले में रहता था। शुरुआत में दोनों के बीच दोस्ती थी, लेकिन यह दोस्ती धीरे-धीरे खतरनाक मोहब्बत में बदल गई। साहिल अब मुस्कान की जिंदगी का हिस्सा बन चुका था, और सौरभ की गैरमौजूदगी में उनके घर का भी।

मुस्‍कान का बर्थडे मनाने लंदन से आए थे सौरभ

सौरभ की इस समय पोस्टिंग लंदन में थी। 25 फरवरी को पत्नी मुस्कान का जन्मदिन था। ठीक एक दिन पहले 24 फरवरी को सौरभ जन्मदिन मनाने मेरठ आए थे। सौरभ को पत्नी मुस्कान के साहिल से संबंधों की जानकारी थी। इस कारण कई दिनों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद में 4 मार्च की रात मुस्कान ने सौरभ को खाने में पहले बेहोशी की दवा दी। इसके बाद प्रेमी साहिल को घर पर बुला लिया। दोनों ने सौरभ के सीने में चाकू से ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी। इसके बाद शव के छुरे से लगभग 15 टुकड़े कर इन्हें प्लास्टिक ड्रम में भर दिया। इसी ड्रम में ऊपर से सीमेंट और डस्ट का घोल बनाकर शव के टुकड़ों को छुपा दिया।

मुस्कान अपनी पांच साल की बेटी को मायके में छोड़कर प्रेमी के साथ शिमला घूमने चली गई। वापस लौटकर मुस्कान ने अपने पिता को सौरभ की हत्या करने की जानकारी दी। इसके बाद मंगलवार को प्रमोद कुमार अपनी बेटी मुस्कान के साथ ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे। पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर सौरभ के शव को बरामद किया।

सौरभ ने देख ली थी मुस्‍कान और साहिल की चैट

करीब दो साल पहले वर्ष 2023 में मुस्कान और साहिल की फोन पर चेटिंग सौरभ ने देख ली थी। जिसको लेकर दंपती में अक्सर विवाद रहने लगा। उधर, इसकी जानकारी लगने पर साहिल भी मुस्कान से शादी करने की जिद करने लगा। सौरभ ने पत्नी को तलाक नहीं दिया और लंदन में नौकरी करते रहे। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल के संबंधों में बाधा बन गया था। उसे रास्ते से हटाने के लिए मुस्कान और साहिल ने वारदात को अंजाम दिया। दोनों ने मिलकर बेरहमी से सौरभ की हत्या कर दी।

इसे भी पढ़ें- हार्ट अटैक का खतरा, कैंसर का डर...धरती पर आसान नहीं होगा सुनीता का जीवन
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 19 March 2025 at 11:31 IST