अपडेटेड 17 April 2025 at 11:45 IST
मेरठ में 'जहरीला प्लान'! पत्नी ने की थी ब्वॉयफ्रेंड संग मिल पति की हत्या, इसलिए 10 बार कोबरा से डसवाया; ऐसे सच आया सामने
मेरठ में कोबरा के 10 बार डसने से युवक की मौत का मामला गलत निकला है। युवक की मौत सर्पदंश नहीं, बल्कि हत्या थी।
मेरठ में कोबरा के 10 बार डसने से युवक की मौत का मामला गलत निकला है। युवक की मौत सर्पदंश नहीं, बल्कि हत्या थी। उसी की पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर मारा था। उसने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर सोते वक्त पति का गला घोंटा, फिर बिस्तर पर जहरीला सांप छोड़ दिया। इसके बाद बॉयफ्रेंड को वहां से भगा दिया। सुबह जब घरवाले उठे तो देखा कि युवक की मौत हो चुकी थी। उसके हाथ के नीचे एक जिंदा सांप दबा हुआ था। उसके शरीर पर सांप के डसने के 10 निशान थे, जिन्हें देखकर परिजनों को लगा कि युवक की मौत सांप के डसने से हुई है।
घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बुधवार देर शाम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई। इसमें पता चला कि युवक की मौत दम घुटने से हुई है। इसके बाद पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने जुर्म कबूल कर लिया। मामला बहसूमां थाने क्षेत्र के अकरबपुर सादात गांव का है। मृतक की पहचान अमित के रूप में हुई।
गांव के ही एक युवक से थ अवैध संबंध
जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ कि मामला सिर्फ हादसा नहीं है, बल्कि हत्या है जिसे छुपाने की कोशिश की गई। पूछताछ में सामने आया कि अमित की पत्नी रविता के गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध थे। इस अवैध रिश्ते में बाधा बन रहे अमित को रास्ते से हटाने के लिए रविता ने प्रेमी के साथ मिलकर यह साजिश रची। पुलिस की मानें तो पहले अमित की गला दबाकर हत्या की गई और फिर एक जहरीला सांप लाकर उसकी लाश के नीचे रख दिया गया, ताकि सांप के काटने से मौत प्रतीत हो। शव पर सांप के काटने के निशान भी मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि साजिश के तहत शव को सांप से कटवाया गया था।
एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा बताया कि पुलिस ने रविता, उसके प्रेमी और गांव के ही एक अन्य युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। तीनों से साजिश रचने के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती पूछताछ में हत्या की पुष्टि हो चुकी है और जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
विस्तार से जानिए पूरा मामला
अमित कश्यप उर्फ मिक्की (25) वह मजदूरी करता था। रोजाना की तरह शनिवार को भी वह मजदूरी करके रात 10 बजे घर लौटा। इसके बाद खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। उसकी पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। अमित आमतौर पर तड़के सुबह ही जग जाता था। जब वह नहीं उठा, तो करीब साढ़े 5 बजे घरवाले उसे कमरे में जगाने पहुंचे। वहां देखा कि उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। बार-बार आवाज लगाने के बाद भी वह नहीं उठा। घर वालों ने उसे हिलाया, तो शरीर के नीचे सांप बैठा मिला। इस पर घर वालों ने घबराकर शोर मचा दिया। साथ ही सांप को हटाने की कोशिश भी की, लेकिन सांप अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ। इसके बाद घरवालों ने महमूदपुर सिखेड़ा से सपेरे को बुलवाया। वह सांप को पकड़कर अपने साथ ले गया।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 17 April 2025 at 11:45 IST