अपडेटेड 20 March 2025 at 12:50 IST

डरावनी दीवारें, रहस्‍यमयी चिन्‍ह, मुस्‍कान का 'वध वाला मैसेज', सौरभ हत्याकांड में अवैध संबंध और तंत्रमंत्र; खुले कई राज

यूपी के मेरठ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक पत्‍नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी।

Follow :  
×

Share


डरावनी दीवारें, रहस्‍यमयी चिन्‍ह, मुस्‍कान का 'वध वाला मैसेज', सौरभ हत्याकांड में अवैध संबंध और तंत्रमंत्र; खुले कई राज | Image: Republic

यूपी के मेरठ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक पत्‍नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और शव के 15 टुकड़े कर के सीमेंट में सील कर दिया। पुलिस ने पत्‍नी मुस्‍कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं सौरभ के शव का पोस्‍टमार्टम कराया गया है। अब पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। बताया जा रहा है कि साहिल और मुस्कान दोनों नशे का इंजेक्शन लेते थे। साहिल को लेकर भी शक जताया जा रहा है कि वह कहीं तंत्र-मंत्र तो नहीं करता था।

वहीं साहिल के कमरे में दिवारों पर बनाए गए पेंटिंग और टंगी तस्‍वीरों को देखकर समझा जा सकता है कि वह किस तरह की मानसिकता का था। उसके कमरे के एक कोने में बीयर और शराब की बोतलें पड़ी हैं, जिससे पता चलता है कि वह नशे का आदी थी। दीवार पर शिव भगवान की तस्वीर है। इसी के साथ दीवार पर तंत्र-मंत्र से जुड़ी तस्वीर भी दिख रही है। चारों तरफ सामान बिखरा पड़ा है। साहिल जिस किराए के कमरे में रहता है, वहां की दीवारों पर सिगरेट गांजे की तस्वीरें भी हैं।

शातिर मुस्‍कान ने साहिल संग रच तंत्र-मंत्र का खेल

पुलिस की जांच में पता चला है कि मुस्कान साहिल को इंप्रेस करने के लिए कुछ भी करने को तैयार थी। यही वजह थी कि उसने साहिल की मां (जिनकी 17 साल पहले मौत हो चुकी है) के नाम पर एक स्नैपचैट एकाउंट चला रहा थी। वह उस एकाउंट से साहिल को मैसेज करती थी और बताती थी कि ये मैसेज उसकी मां की तरफ से आ रहे हैं। साहिल को ड्रग्स लेने की लत थी। उसे भी लगने लगा था कि उसकी मां मरने के बाद भी उसके साथ ही है।

वह सौरभ की हत्या करने के लिए स्नैप चैट पर फर्जी आईडी से साहिल को मेसेज किया करती थी। वह साहिल से कहती थी कि तुम अगर सौरभ का वध (हत्या) कर दोगे तो तुम्हारी मां की आत्मा को शांति मिलेगी। एसपी सिटी ने बताया कि साहिल अपनी मां को बहुत प्यार करता था, मां के बारे में अकसर मुस्कान से बातचीत किया करता था।

साहिल की कमजोरी मुस्कान समझ गई और वह बार-बार फर्जी आईडी से मेसेज कर साहिल को सौरभ का हत्या करने की बात लिखती थी। स्नैप चैट पर मुस्कान ने सौरभ की भी फर्जी आईडी बना रखी थी। सौरभ की आईडी से मुस्कान लिखा करती थी कि मेरे मां-बाप मुझे मारना चाहते हैं, ताकि लोग समझें कि सौरभ लिख रहा है और सौरभ की हत्या के बाद उसके परिजनों को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराएं और मुस्कान व साहिल बच जाएं।

सौरभ के कमरे की डरावनी दीवारें

साहिल के घर की दीवारें साधारण नहीं हैं। पुलिस जब इस मकान में दाखिल हुई, तो उन्हें वहां ऐसी दीवारें दिखीं जो किसी अंधेरे रहस्य को समेटे हुए थीं। भगवान भोलेनाथ की फोटो, लाल और काले रंग से उकेरे गए रहस्यमय तांत्रिक चिह्न और अंग्रेजी में लिखे कुछ अजीबोगरीब वाक्य। ऐसा लग रहा था जैसे यह कमरा किसी साधारण व्यक्ति का नहीं, बल्कि किसी खतरनाक सिद्धि साधक या मनोविक्षिप्त हत्यारे का हो। पुलिस को लग रहा है कि साहिल सिर्फ हत्या तक सीमित नहीं था, बल्कि वह अंधविश्वास और काले जादू का भी अंध भक्त है।

मां की तस्‍वीर पर चढ़ाने के लिए साहिल ले गया सौरभ का कटा सिर

हत्या करने के बाद साहिल ने 24 घंटे तक कटा सिर और कलाइयों से कटे हाथ अपने घर पर अपने कमरे में रखे, वहीं सोया। वहीं, सौरभ का धड़ मुस्कान के कमरे में बेड के बॉक्स में रहा और मुस्कान उसी बेड पर सोई। पूछताछ में ये भी बात सामने आई है कि साहिल अपनी मरी मां की तस्‍वीर पर चढ़ाने के लिए सौरभ का सिर काट कर ले गया था। उसे ऐसा लगता था कि उससे उसकी मां की आत्मा को शांति मिलेगी।

 

नींद की गोली के लिए डॉक्‍टर को मुस्‍कान ने किया गुमराह

मुस्‍कान ने पति सौरभ की हत्या की फुल प्रूफ प्‍लानिंग कर रखी थी। सौरभ की हत्या के लिए मुस्कान ने दो नए चाकू भी खरीदे थे। पुलिस पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि उसने जानबूझकर सौरभ से झूठ बोला और कहा कि मुझे एंजाइटी रहती है, नींद नहीं आती। इसके बाद सौरभ उसे डॉक्टर के पास ले गया, जहां मुस्कान ने डॉक्टर को गुमराह करके नींद की गोलियां ली। उसने बाद में इसी गोली का इस्तेमाल सौरभ पर किया था। पुलिस अभी इन दोनों आरोपियों से इस मामले में और भी पूछताछ कर रही है।

इसे भी पढ़ें- मेरठ में मोहब्बत के 15 टुकड़े, बेवफा पत्नी ने आशिक संग मिल पति का किया कत्ल; ड्रम में लाश डाल सीमेंट से की चिनाई
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 20 March 2025 at 12:50 IST