अपडेटेड 23 March 2025 at 12:13 IST

सौरभ हत्याकांड में नया मोड, साहिल को शंकर-खुद को पार्वती कहती थी मुस्‍कान, कैब ड्राइवर ने बताई दोनों के अय्याशी की कहानी

तंत्र-मंत्र, काला जादू, सफेद पाउडर, अवैध संबंध और मर्डर...यूपी के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं।

Follow :  
×

Share


सौरभ हत्याकांड में नया मोड, साहिल को शंकर-खुद को पार्वती कहती थी मुस्‍कान, कैब ड्राइवर ने बताई दोनों के अय्याशी की कहानी | Image: PTI

Saurabh murder case: तंत्र-मंत्र, काला जादू, सफेद पाउडर, अवैध संबंध और मर्डर...यूपी के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पहले जेल के अंदर से खबर आई कि बैरक में हत्यारिन पत्‍नी मुस्‍कान और उसका ब्‍वॉयफ्रेंड साहिल नशे के लिए तड़प रहे हैं। ड्रग्‍स के बिना जेल में उनका रात काटना मुश्‍किल हो गया है। वो जेल के अंदर एक साथ रहना चाहते हैं। जेल में पहुंचते ही मुस्कान ने सबसे पहले यही मांग की थी कि दोनों को एक साथ रखा जाए। अब जेल के बाहर से एक खुलासा हुआ है। हत्या के बाद जिस कैब से दोनो घूमने के लिए हिमाचल के कसौल गए थे उसके ड्राइवर ने बताया कि मुस्‍कान साहिल को भगवान शंकर और खुद को पार्वती बताती थी। कैब चालक ने पुलिस को बताया मुस्कान ने साहिल के लिए जो बर्थडे केक मंगवाया था, उस पर नाम शंकर लिखवाने को कहा था।

आपको बता दें कि सहिल ने भी बताया था कि मुस्‍कान खुद को पार्वती और मुझे शंकर कहती थी। अब कैब चालक अजब सिंह ने बयान से इस बात पर मुहर लग गई है। अजब सिंह 14 दिन तक मुस्कान और साहिल के साथ रहा और शिमला, मनाली और कसौल लेकर गया था। अजब सिंह ने बताया कि 11 मार्च को साहिल का जन्मदिन था। मुस्कान ने व्हाट्सएप पर वॉयस मैसेज भेजकर केक लाने के लिए कहा था और केक पर शंकर नाम लिखवाने को कहा था।

मुस्‍कान ने ही साहिल को कहा- देवी मां ने सौरभ का वध करने को कहा है

मुस्कान ने ही साहिल को कहा कि देवी मां ने सौरभ का वध करने के लिए कहा है। 3 मार्च को देर रात सौरभ को खाने में मुस्कान ने बेहोशी की दवा दी। देर रात करीब एक बजे साहिल को घर बुलाया। बेहोश सौरभ के सीने में मुस्कान और साहिल दोनों ने एक साथ मिलकर चाकू घोंप दिया। इसके बाद सिर और दोनों हाथ काटकर बैग में बंद किए। लाश को पॉलीथिन में लपेट बेड में बंद की। चार मार्च को सीमेंट व ड्रम खरीदकर लाए। फिर उसमें शव के 15 टुकड़े कर डाल दिए। ऊपर से सीमेंट का घोल मिला दिया।

गुमराह करने के लिए करती थी शिव-पार्वती का नाटक

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि साहिल के कमरे से अजीब तरह की पेंटिंग्स, नशे का सामान और तंत्र-मंत्र से जुड़ी वस्तुएं बरामद हुई हैं। साहिल के कमरे में डरावनी पेंटिंग्स के साथ ही भगवान की तस्वीरें भी दीवारों पर बनाई गई थीं। ऐसा माना जा रहा है कि ये सारी चित्रकारी खुद साहिल ने की थी। एसपी सिटी का कहना है कि मुस्कान साहिल को शिव पार्वती का रूप बता कर उनको गुमराह करती थी।

मुस्कान और साहिल नशे के आदि थे। दोनों साथ बैठकर शराब पीते थे। साहिल शुक्ला की मां नहीं थी। साहिल को लगता था कि उसकी मुर्दा मां उससे बात करती है। ये बात मुस्कान को भी पता थी। मुस्कान ने एक फर्जी अकाउंट खोला। उसी नंबर के जरिये वो साहिल को उसकी मां बन कर मैसेज करती थी कि मुस्कान अच्छी लड़की है तू उसके साथ खुश रहेगा। इस वजह से साहिल मुस्कान से और ज्यादा प्यार करने लगा था। दोनों की बातचीत में सौरभ के वध करने की भी बात सामने आई है। मुस्कान भी सौरभ से पीछा छुड़ाना चाहती थी।

इसे भी पढ़ें- बोरियों में ठूस-ठूसकर भरे थे कैश...जस्टिस यशवंत वर्मा के घर का वीडियो

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 23 March 2025 at 12:13 IST