अपडेटेड 27 September 2025 at 14:47 IST
BREAKING: बरेली हिंसा मे एक्शन, मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार; CM योगी ने आज ही कहा था- ऐसी सबक सिखाऊंगा...
Maulana Tauqeer Raza: बरेली में जुमे की नमाज के बाद मचे बवाल पर बड़ा एक्शन लिया गया। मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Bareilly News: शुक्रवार (26 सितंबर) को बरेली में हुई हिंसा पर बड़ा एक्शन लिया गया है। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तौकीर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज गया है। बरेली में बीते दिन जुमे की नमाज के बाद बवाल हुआ था।
जानकारी के अनुसार हिंसा मामले में अबतक 40 लोग पकड़े जा चुके हैं। करीब 2 हजार लोगों पर FIR दर्ज की गई है।
बरेली SSP का बयान
बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, "अब तक 10 FIR दर्ज की गई हैं। 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जिनके नाम मौलाना तौकीर रजा, सरफराज पुत्र सलीम, मनीफुद्दीन पुत्र जरीफुद्दीन, अजीम अहमद पुत्र नसीम अहमद, मोहम्मद शरीफ पुत्र मोहम्मद अहमद, मोहम्मद आमिर पुत्र मोहम्मद जायद, रिहान पुत्र राजू, मोहम्मद सरफराज पुत्र शमीम हैं।"
हिंसा को लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पुलिस ने स्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से संभालने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की और पुलिस पर पत्थरों से हमला किया। भारी मात्रा में पत्थर और चट्टानें बरामद की गई हैं, ब्लेड, पिस्तौल और कारतूस, और टूटी कांच की बोतलें जिनसे पेट्रोल की गंध आ रही है। आगे की जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज, मैनुअल और तकनीकी खुफिया जानकारी का इस्तेमाल सभी शामिल लोगों की पहचान करने के लिए किया जाएगा।"
हिंसा में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, “कल की हिंसा में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उनमें से कुछ को बंदूक से लगी चोटें संदिग्ध हैं। उनकी अंतिम मेडिकल जांच चल रही है। यह निश्चित है कि प्रदर्शनकारियों ने गोलीबारी की। कल 2500-3000 अज्ञात लोग थे जिनकी हम पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।”
CM योगी ने दी थी चेतावनी
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौलाना तौकीर रजा पर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि बरेली का मौलाना भूल गया कि राज्य में किसकी सत्ता है।.
एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि मौलाना भूल गया शासन किसका है। वो ये मानता था कि धमकी देंगे और जबरदस्ती जाम कर देंगे। हमने कहा जाम नहीं होगा, कर्फ्यू भी नहीं लगेगा, लेकिन सबक ऐसा सिखा देंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़िया दंगा करना भूल जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने भड़कते हुए कहा कि क्या तरीका है ये? आप सिस्टम को ब्लॉक करना चाहते हैं। ये प्रवृति पहले यूपी में थी। 2017 से पहले यही होता था। हम कह सकते हैं कि 2017 के बाद हमने कर्फ्यू भी नहीं लगने दिया। ऐसे बैरियर चुन-चुनकर जिस प्रकार की भाषा को समझते थे, उसमें समझाकर उनको सजा दिलाने का काम किया और उत्तर प्रदेश के विकास की कहानी यही से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें: 'उपद्रवियों को कुचल देगी सरकार', बरेली में बवाल के बीच CM योगी की सख्त चेतावनी, तौकीर रजा नजरबंद, कई गिरफ्तार
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 27 September 2025 at 14:34 IST