अपडेटेड 15 August 2025 at 20:22 IST
Krishna Janmashtami: जन्माष्टमी पर भक्तिमय हुआ मथुरा, सुरक्षा चाक चौबंद... 3000 पुलिसकर्मी सतर्क, VIDEO
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं और 3 हजार पुलिसकर्मियों समेत PAC और RAF को तैनात किया गया है।
Mathura Krishna Janmashtami: मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर हैं। इस अवसर पर प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। श्रीकृष्ण जन्मस्थान, द्वारिकाधीश मंदिर और बांके बिहारी मंदिर पर खास सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। क्योंकि श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर मंदिर में पोशाक समारोह के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। SSP श्लोक कुमार ने बताया कि 16 अगस्त को मनाए जाने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के लिए सुरक्षा कड़ी की गई है। 3 हजार पुलिसकर्मी, जिनमें पीएसी और आरएएफ के जवान शामिल हैं, सभी को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को जोन और सेक्टर में बांटा गया है ताकि भीड़ पर नियंत्रण रखा जा सके।
जिला अधिकारी सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा में कोई ढिलाई न बरती जाए। साथ ही श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करने पर भी जोर दिया गया। प्रशासन का कहना है कि आस्था लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार न हो। श्रद्धालु आसानी और सुगमता से दर्शन कर सकें, इसके लिए सभी इंतजाम पुख्ता किए गए हैं।
मंदिरों की आकर्षक सजावट
मथुरा के प्रमुख मंदिरों जैसे कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान और बांके बिहारी मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। मंदिरों के आसपास चल रहा रंग-रोगन का काम जोरों पर है। जन्माष्टमी पर कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर के भागवत भवन लीला मंच में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ राधा-कृष्ण की लीलाओं का मंचन होगा। कलाकार मंदिर प्रांगण और शहर के चौराहों पर अपनी प्रस्तुति देंगे।
पार्किंग और यातायात व्यवस्था
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पार्किंग और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। शहर को 4 जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया है। पुलिस कर्मियों के साथ पीएसी, पैरामिलिट्री फोर्स और कमांडो की भी तैनाती रहेगी। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है और प्रशासन उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह से तैयार है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 15 August 2025 at 20:21 IST