अपडेटेड 31 July 2024 at 21:12 IST

UP: प्रेमिका के ब्लैकमेल करने पर व्यक्ति ने खुद को मारी गोली, पुलिस ने बरामद की बंदूक

UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में 23 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

Follow :  
×

Share


Representative | Image: Representative

UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में प्रेमिका द्वारा ब्लैकमेल किए जाने से तंग आकर 23 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार रात गुलरिहा इलाके के सरैया पेट्रोल पंप के पास हुई।

पुलिस के मुताबिक, अखिलेश शर्मा उर्फ छोटू (23) ने एक महिला से वीडियो कॉल करते समय कथित तौर पर अपने सिर में गोली मार ली।

पुलिस ने बताया कि शाहपुर के खजांची चौक के रहने वाला शर्मा एक निजी कंपनी में काम करता था।

पुलिस ने उसकी कार से एक बंदूक बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि दो बेटियों का पिता शर्मा महिला द्वारा कथित रूप से ब्लैकमेलिंग के कारण काफी परेशान था।

परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि आरोपी महिला पहले भी तीन बार शादी कर चुकी है और सिर्फ पैसों के लिए शर्मा के पीछे पड़ी थी।

परिवार के सदस्यों के मुताबिक, इसी वजह से उसने (शर्मा) आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः अयोध्या MP अवधेश प्रसाद बुरे फंसे, रेप के आरोपी सपा नेता मोइद के बारे में पूछा तो हो गई बोलती बंद!

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 31 July 2024 at 21:12 IST