अपडेटेड 29 December 2024 at 15:10 IST

MAHOBA: नई दुल्हन पर चढ़ा रील बनाने का ऐसा खुमार, पति ने मना किया तो ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

जुलैखा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी। आए दिन वो इंस्टाग्राम के लिए रील बनाया करती थी, लेकिन कौन जानता था कि जुलैखा की ये जिद जानलेवा साबित हो जाएगी।

Follow :  
×

Share


नई दुल्हन पर चढ़ा रील बनाने का ऐसा खुमार, पति ने मना किया तो ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान | Image: Representational

Mahoba: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक नई दुल्हन जिसकी 7 महीने पहले ही शादी हुई थी, उसन सिर्फ इस बात पर आत्महत्या कर ली कि उसके पति ने उसे सोशल मीडिया पर रील बनाने से मना कर दिया था। पति के रील बनाने से मना करने पर नवविवाहिता इतना दुखी हो गई कि उसने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। महिला का शव ट्रेन के ट्रैक पर क्षत-विक्षत पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी महज 7 महीने पहले ही उस महिला की शादी हुई थी अब आत्महत्या की खबर के बाद उसके घर में मातम का माहौल है।

ये पूरा मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र में आने वाले जुखा इलाके का है, जहां शफीक नाम के एक शख्स की सात महीने पहले शादी हुई थी। लेकिन किसे पता था कि महज 7 महीनों के लिए ही शफीक के घर में खुशियां आईं हैं, इंस्टाग्राम की रील बनाने की जिद में चलीं जाएंगी। जब उसकी पत्नी की रील बनाने की सनक ने उसे आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया। लाड़पुर गांव के शफीक महोबा के जिला मुख्यालय में एक किराए के घर में रहते थे और अंडे की रेहड़ी लगाकर अपना जीवन यापन किया करते थे।

 

जुलैखा का सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पति को नहीं था पसंद

कौन जानता था कि कुछ महीने पहले शफीक से शादी करके अपने जीवन के नए मोड़ पर खुशियों के लिए जीवन साथी के साथ महोबा के उस किराए के घर में रहने के लिए उसकी 20 साल की पत्नी जुलैखा भी आ गई। नवविवाहित दंपत्ति बीते कई महीनों से खुशी-खुशी के साथ अपना जीवन जी रहे थे। जुलैखा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी। आए दिन वो इंस्टाग्राम के लिए रील बनाया करती थी, लेकिन कौन जानता था कि जुलैखा की ये जिद कभी उसके लिए जानलेवा साबित हो जाएगी। वहीं उसके पति शफीक को अपनी पत्नी का सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना बिलकुल भी पसंद नहीं था।  

 

रील बनाने को लेकर पति-पत्नी में होता था विवाद

यही वजह थी कि शादी के बाद दोनों में रील बनाए जाने को लेकर आए दिन विवाद भी होता रहता था। जुलैखा सोशल मीडिया को लेकर मोबाइल पर इतना बिजी रहती थी कि वो अपने पति शफीक को भी बहुत कम समय दे पाती थी। वो बस आए दिन फिल्मी गानों को लेकर नई-नई रील बनाया करती थी, वहीं शफीक पत्नी की इन हरकतों से नाराज रहता था। शफीक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि हादसे से एक दिन पहले की रात में वो अंडे का ठेला कि बीती रात वह अंडे का ठेला लगाने के बाद जब घर वापस लौटा तो पत्नी खाना बनाने की जगह रील बनाने में लगी हुई थी। ये देखकर शफीक नाराज हो गया और पत्नी से उसकी झड़प हो गई। इसके बाद दोनों सोने चले गए। इसी बीच रात को जुलेखा घर से चली गई।

 

महोबा-खजुराहो रेलवे ट्रैक पर मिला पत्नी का शव

जब सुबह हुई तो शफीक ने जुलेखा की तलाश शुरू की काफी देर तक पत्नी को नहीं पाने पर शफीक ने पुलिस स्टेशन में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। काफी खोजबीन के बाद शफीक की पत्नी जुलेखा का शव महोबा-खजुराहो रेलवे ट्रैक पर पाया गया। उसका शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया था। जब पुलिस ने शफीक से पूछा कि पत्नी से कोई विवाद तो नहीं हुआ था तब शफीक ने बताया कि रील बनाने को लेकर उसने शाम को पत्नी से थोड़ी बहस की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच जारी है आगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः दुकान में चोरी करने घुसे चोर ने जमकर खाया काजू-बादाम, करने लगा डांस

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 29 December 2024 at 15:10 IST