अपडेटेड 28 January 2025 at 22:12 IST
Mahakumbh: महाकुंभ में आस्था का जनसैलाब, एक दिन में 4.6 करोड़ लोगों ने संगम में लगाई डुबकी; अबतक का आंकड़ा 15 करोड़ पार
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आज संगम पर श्रद्धालुओं का अभूतपूर्व सैलाब देखने को मिला। मकर संक्रांति के बाद आज सबसे ज्यादा 4.64 करोड़ लोगों ने स्नान किया।
MahaKumbh Records : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आज संगम पर श्रद्धालुओं का अभूतपूर्व सैलाब देखने को मिला। मकर संक्रांति के बाद आज सबसे ज्यादा 4.64 करोड़ लोगों ने पवित्र स्नान किया, वहीं प्रशासन अनुमान जता रहा है कि रात 12 बजे तक यह आंकड़ा 5 करोड़ को पार कर जाएगा।
महाकुंभ 2025 के पिछले 17 दिनों में संगम स्नान करने वालों का कुल आंकड़ा 15 करोड़ से ज्यादा हो चुका है, जो अब तक के किसी भी कुंभ मेले में सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। मकर संक्रांति के दिन 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं, संतों और कल्पवासियों ने संगम में अमृत स्नान किया था।
कल मौनी अमावस्या पर जुटेंगे करोड़ों लोग
माघ महीने में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही तीर्थराज प्रयाग में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या (29 जनवरी) के अवसर पर 10-12 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में डुबकी लगाने की संभावना है। दूसरा अमृत स्नान कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है और पिछले तीन दिनों से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज में डेरा डाल चुके हैं। अब तक महाकुंभ में 15 करोड़ से ज्यादा भक्त पवित्र स्नान कर चुके हैं, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है।
15 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे महाकुंभ
13 जनवरी को शुरू हुए महाकुंभ में औसतन हर दिन 1 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर रहे हैं। मकर संक्रांति के दिन लगभग 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं, साधु-संतों और कल्पवासियों ने अमृत स्नान किया। इस बार कुंभ के इतिहास में पहली बार 15 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पवित्र स्नान किया है।
प्रशासन की तैयारियां और सुरक्षा के इंतजाम
मौनी अमावस्या के महास्नान के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। उत्तर प्रदेश के मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया कि इस शुभ अवसर पर 10-12 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है। इसके लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, एआई-सक्षम कैमरे, वाटर एटीएम, शौचालय और अन्य सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की गई है।
सुरक्षा के लिए संगम क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। पुलिस किसी भी अनधिकृत ड्रोन को एंटी-ड्रोन गन से गिरा देगी। लगभग 1 लाख पुलिसकर्मियों, पैरा मिलिट्री फोर्सेज, SDRF, NDRF और फायर ब्रिगेड की टीमों को तैनात किया गया है। 2750 एआई-आधारित सीसीटीवी कैमरे और 100 वीएमडी स्क्रीन मेला क्षेत्र पर कड़ी नजर रख रहे हैं। महाकुंभ को 10 जोन, 25 सेक्टर, 56 थाने और 155 चौकियों में बांटा गया है। बम डिटेक्शन स्क्वॉड, एंटी सबोटाज टीम, महिला कमांडो और घुड़सवार पुलिस भी तैनात की गई है।
हेल्थ इमरजेंसी के लिए पुख्ता इंतजाम
मौनी अमावस्या पर हेल्थ इमरजेंसी से निपटने के लिए 1000 मेडिकल स्टाफ और 300 विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे। अब तक महाकुंभ में 2 लाख से ज्यादा मरीजों की ओपीडी हो चुकी है और ढाई लाख से ज्यादा पैथोलॉजी टेस्ट किए गए हैं। हर सेक्टर में माइनर ऑपरेशन से लेकर मेजर सर्जरी तक की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
दुनिया भर से जुटे श्रद्धालु
महाकुंभ 2025 की अद्भुत व्यवस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा ने दुनियाभर को आकर्षित किया है। 41 देशों से ज्यादा की आबादी संगम में स्नान के लिए जुट रही है। यह आयोजन न सिर्फ आस्था का प्रतीक है, बल्कि सुरक्षा, प्रबंधन और समर्पण का उदाहरण भी बन रहा है।
निगरानी और मॉनिटरिंग
डीजीपी प्रशांत कुमार ने खास दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रयागराज के सीमावर्ती इलाकों में अधिकारियों को तैनात किया गया है। अयोध्या, काशी और चित्रकूट जैसे अन्य धार्मिक स्थलों पर भी सुरक्षा चाक-चौबंद है। कंट्रोल रूम को हाई अलर्ट पर रखा गया है और बड़े अफसर पल-पल की गतिविधियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। महाकुंभ 2025 आस्था, भक्ति और सांस्कृतिक एकता का बेजोड़ उदाहरण बन चुका है। अगले कुछ दिनों में श्रद्धालुओं की यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 28 January 2025 at 22:12 IST